हेलीकॉप्टर भी खोज में लगे

व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ वाल्टर शीब (61) को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया रहा है। बीते शनिवार से शेफ वाल्टर शीब को ढूंढने के लिए अब न्यू मेक्सिको में अधिकारियों ने एक बार फिर हवाई और जमीनी स्तर पर खोज अभियान चालू किया है। इस दौरान न्यू मेक्सिको नेशनल गार्ड के अधिकारी खोजी कुत्तों की सहायता से उनको ढूंढ रहे हैं। इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर भी उनकी खोज में लगे हैं। जो कि पहाड़ी क्षेत्रों का जायजा लेकर उनका पता लगा रहे हैं। इसके साथ ही शेफ वाल्टर शीब की खोज में अमेरिकी वायु सेना भी पूरी तरह से सक्रिय है। वह भी लगातार शेफ की खोज में जुटी है। हालांकि इस संबंध्ा में अमेरिकी व मैक्सिको के अधिकारियों का कहना है कि जब तक शेफ को लेकर कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल जाते हैं तब उनकी खोज जारी रहेगी।

शनिवार को अकेले घूमने निकले

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के पूर्व शेफ वाल्टर शीब बीते शनिवार को अकेले घूमने निकले थे। वह न्यू मेक्सिको की पथरीली पहाड़ियों की ओर यानी कि  ताओस स्की वैली की ओर पहाड़ियों पर गए थे। इस दौरान तब से उनका आज तक कोई पता नही चला है। उनके लापता होने के बाद उनकी प्रेमिका ने उनकी गुमशुदगी की खबर दी है। बताते चलें शेफ वाल्टर शीब करीब 11 साल पहले व्हाइट हाउस में बतौर शेफ काम कर चुके हैं। वह तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में शेफ रह चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk