-हादसे में नौ बच्चे समेत बाइक सवार घायल, एक की हालत गं5ाीर

BAREILLY :

तेज र3तार यूपी 100 वाहन ने वेडनसडे स्कूल वैन में ट1कर मार दी, जिसमें दो टीचर, वैन ड्राइवरसमेत नौ बच्चे घायल हो गए। इस बीच यूपी 100 ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में यूपी 100 वाहन में सवार दो पुलिस कर्मी 5ाी घायल हो गए। ची2ा-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को ए6बुलेंस से हॉस्पिटल 5ोजा। सूचना पर थाना पुलिस 5ाी मौके पर पहुंचे गई।

सेंथल मार्ग पर हुआ हादसा

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बीजामऊ के सूर्यप्रकाश मुझैना जागीर में केएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक हैं। शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद ड्राइवर स्कूल वैन से नौ छात्र एवं छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रबंधक को छोड़ने के लिए बीजामऊ गांव जा रहा था। वैन सायं 4:30 बजे जैसे ही सेंथल-फैज्जुलापुर मार्ग पर बंद पड़ी खेतान फै1ट्री के पास पहुंची। त5ाी सामने से तेज र3तार से आ रही यूपी 100 पीआवी 225 ने वैन में ट1कर मार दी। यूपी 100 वाहन वैन को घसीटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिरा दिया।

ये हो गए घायल

दोनों वाहनों की 5िाडं़त में वैन सवार कक्षा चार की सैजल, सत्या, कक्षा यूकेजी के करन, शिवानी, संजना, कक्षा एक का वंश, कक्षा पांच की निशा, शिक्षिका अंजू गंगवार, शिक्षक राम सिंह, प्रबंधक सूर्यप्रकाश व वैन ड्राइवर कैलाश चन्द्र घायल हो गए। चीखपुकार सुन राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वैन के 2िाड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। वहीं यूपी 100 वाहन में सवार कांस्टेबल इ6ितयाज अहदम व ड्राइवर वेदपाल सिंह घायल 5ाी घ्ायल हो गए।

तीन बाइक सवार 5ाी घायल

स्कूल वैन में टक्कर मारने के बाद यूपी 100 वाहन बाइक सवार शिवम गंगवार, श्रवण कुमार निवासी शिवपुरिया पीलीभीत व हरहरपुर चौधरी गांव के जितेन्द्र कुमार को रौंदते हुए खाई में पलट गई। तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को कस्बे के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया दिया। घायल बाइक सवार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सेंथल कस्बा स्थित एक संस्था का प्रचार कर घर वापस लौट रहे थे। राहगीरों का कहना है कि पुलिस कर्मी नशे की हालत में दिखाई पड़ रहे थे।