परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति, सासु और लड़की के खिलाफ

302 में दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने दोबारा किया घर का निरीक्षण

BAREILLY: बारादरी के नवादा शेखान में अनुपम की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने पति रविंद्र पाल सिंह, सासु सुमन और लड़की के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्यूजडे को अनुपम के घर का निरीक्षण किया। अनुपम के भाई ने दो पेज का लेटर भी तहरीर में दिया है जिसमें अनुपम ने अपने साथ हुई बर्बरता का जिक्र भी किया है। एफआईआर दर्ज करने से पहले ही लड़की फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटर में पहले ही लिख दी मौत की दास्तां

अनुपम ने अपने पत्र में लिखा है कि अक्टूबर ख्0क्ब् में मैं बरेली जा रही हूं। बहुत डरी हुई हूं। मेरी जान को खतरा है। मेरे मरने पर मेरे बच्चे, मुझे बहुत ढूंढेंगे, पर मैं उनसे नहीं मिल पाऊंगी। मैं बच्चों के लिए जीना चाहती हूं पर पता नहीं मेरे पति और वो लड़की मुझे जिंदा छोड़ेंगे या नहीं। मेरी आप से विनती है कि मेरे कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस सब में मेरी सास भी शामिल हैं। मेरे हसबैंड शराब भी पीते हैं। मेरे पति के और मेरे पांच महीने से रिलेशन नहीं हुए हैं। उन्हें बरेली आकर उस लड़की से ही फुरसत नही मिलती है जो मुझसे आकर कोई बात करे। शुक्रिया अनुपम सिंह ।