- सड़कों पर खुलेआम शराब पीने वालों की थाना स्तर पर होगी वीडियोग्राफी, आबकारी विभाग संग पुलिस करेगी कार्रवाई

- कई इलाकों में सड़कों पर पीने पिलाने के चलते स्थानीय लोगों की बढ़ रही है परेशानी

VARANASI

पाण्डेयपुर हो या सिगरा, महमूरगंज हो या फिर लक्सा हर ओर इन दिनों शाम होने के बाद सड़कों पर शराब पीने पिलाने का दौर शुरू हो जाता है। लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस सड़क पर चल रहे मयखाने पर लगाम नहीं लगा पा रही है। यही वजह है कि अब पुख्ता सबूत के साथ सड़कों पर पीने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए थाना स्तर पर वीडियोग्राफी कराते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। छापेमारी आबकारी विभाग व पुलिस संयुक्त रुप से करेगी।

पुलिस की भी आती है शिकायत

जिले में म्00 से ज्यादा शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। इनमे से शहरी क्षेत्र में चल रही दुकानें आबादी में रहने वालों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। नियम के मुताबिक सड़क पर कोई भी शराब का दुकानदार पीने नहीं दे सकता। लेकिन पुलिस की ढिलाई के कारण शराब की दुकानों के बाहर नमकीन, कोल्ड ड्रिंक और खाने पीने की दूसरी दुकानें लग जाने से शराबी सड़क पर ही बार बना डालते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस बारे में कई बार स्थानीय पुलिस पर भी उंगली उठाते हुए कार्रवाई न किए जाने की शिकायत आला अधिकारियों से की है। यही वजह है कि अब इस मसले को गंभीरता से लेते हुए हर थाने को उनके पास मौजूद वीडियो कैमरों से शराब ठेकों के बाहर चल रहे इस काम की रिकॉर्डिग कराने को कहा है। वीडियो बनाये जाने के बाद छापेमारी कर ऐसे लोगों को पकड़ने का भी आदेश है जो नियम का उल्लंधन कर सड़क पर ही मयखाना बना रहे हैं। एसपी सिटी राजेश यादव के मुताबिक सड़क पर शराब पीना पिलाना अपराध है और ऐसा करने वालों के साथ अब शराब दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।