विगत चार दिन पहले एसडीएम ने डिप्टी एसपी के आवास पर डाल दिया था ताला

-उझानी से शहर परिवार के साथ पहुंचे डिप्टी एसपी को आवास खाली करने का मिला आदेश

BAREILLY

डिप्टी एसपी से सरकारी आवास खाली कराने को लेकर हुए ट्यूजडे को हुए विवाद की खबर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में छपने के बाद डीएम ने गंभीरता से लिया। उन्होंने डिप्टी एसपी के आवास के गेट पर ताला डालने वाले एसडीएम के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया जो सरकारी आवास खाली कराने के लिए निर्णय लेने में सक्षम होगी। डीएम के हस्तक्षेप के बाद डिप्टी एसपी के परिवार को आवास रहने के लिए ताला खुलवा दिया गया।

शहर में तैनात रह चुके है िडप्टी एसपी

शहर में तैनात रहे डिप्टी एसपी प्रमोद कुमार यादव इस समय बदायूं के उझानी में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है। उनका नम्बर 2016 में शहर के उझानी के लिए ट्रांसफर हुआ था। वह शहर के अलावा फरीदपुर, मीरगंज और बहेड़ी में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। प्रमोद कुमार के बच्चे शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं जिससे उनकी पत्नी उसी आवास में अब भी रह रही है। ट्यूजडे को परिवार के साथ शहर पहुंचे तो पता चला कि उनका आवास एसडीएम ने किसी दूसरे को आंवटित कर दिया और उनसे तुरंत खाली करने को कहा। जिस पर डिप्टी एसपी ने एक दिन का समय मांगा। मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने आवास खाली कराने से इनकार कर दिया।