- CM योगी आदित्यनाथ के सफाई को लेकर दिए गए आदेश का थानों पर दिखा जबरदस्त असर

- हर थाने पर पुलिस वालों ने की जमकर साफ-सफाई

VARANASI

कल तक जिस हाथ में डंडा देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे शुक्रवार को उन हाथों में झाड़ू देखकर लोगों को सुखद अहसास हुआ। ये नजारा था शुक्रवार को शहर के अलग अलग थानों का। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की शपथ दिलाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों ने झाड़ू लगाने के साथ-सफाई की। पुलिस वालों को अचानक इस रुप में देखने के लिए थाने के बाहर और आस-पास लोगों की भीड़ जुटी रही।

मत करना गंदगी

थानों में रोज झाड़ू लगने के साथ सफाई तो जरुर होती है लेकिन शुक्रवार को ये सफाई खुद थाने के स्टॉफ ने की। थानेदार से लेकर सिपाहियों समेत होमगार्डो के हाथ में झाड़ू या कूड़ा उठाने वाला डिब्बा था। वहीं कुछ लोग परिसर में उगे घासों को नोचने के साथ फावड़े से कई सालों से जमी धूल मिट्टी को साफ कर रहे थे। परिसर और आसपास खड़े पुराने वाहनों को किनारे करने, पड़े कूड़े को बाहर फेंकने, कार्यालय में फाइलों पर जमी धूल से लेकर बैरक और लॉकअप तक को साफ किया गया। पुलिस वालों ने इस दौरान एक-दूसरे को गंदगी नहीं करने की सलाह भी दी। आपस में उन्होंने कहा कि गंदगी करने वाले पर जुर्माना लगेगा।