- थाना कोतवाली में चोरी की घटनाओं को लेकर तय की गई गश्त

आगरा। शनिवार को 'दैनिक जागरण आईनेक्स्ट' ने थाना कोतवाली में हुई एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कोतवाली थाने में फोर्स की कमी थी। जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की गश्त भी बढ़ाई गई है।

खुलासे को लगाई टीम

एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की तो पता चला कि थाने पर फोर्स की कमी है। एसपी सिटी के मुताबिक थाने पर फोर्स बढ़ाया जा रहा है। साथ ही मार्केट में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। पिकैत की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम भी लगाई है।

सीओ को दी गई जिम्मेदारी

एसपी सिटी के मुताबिक अब एरिया में चोरी न होने पर इसके लिए सीओ कोतवाली की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही थाना प्रभारी को भी चेतावनी दी गई है कि अब कोई चोरी की घटना न होने पाए। यदि घटना होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।