अंडरवर्ल्ड के थ्रेट के बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के र्सोसेज के अकॉर्डिंग क्राइम ब्रांच की एक टीम मन्नत की सिक्योरिटी के लिए अप्वाइंट की गई है.  सेटरडे नाइट प्रोड्यूसर अली मोरानी के घर पर फायरिंग के नेक्स्ट डे गैंगस्टर रवि पुजारी ने एक बार फिर थ्रेटनिंग काल की और शाहरुख की आने वाली फिल्म के ओवरसीज अपकमिंग राइट्स देने को कहा. इस बीच शाहरुख के घर के बाहर सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसमैन सिक्योरिटी के लिए अलॉट किए गए हैं.

हाल ही में सेटर डे नाइट को प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी के घर शगुन के बाहर फायरिंग की गई थी.  'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर और मोरानी ब्रदर्स के जुहू वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी. इसको लेकर गैंगस्टर रवि पुजारी शक के घेरे में हैं, क्योंकि मोरानी का कहना है कि कुछ दिन पहले पुजारी ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी. इस केस का इवेस्टिगेशन जारी है. इस बीच अब इस केस के साथ ही किंग खान वाला मामला भी शामिल हो गया है. वैसे ये वही मोरानी ब्रदर्स हैं जिनके नाम 2जी स्कैम में शामिल हैं. करीम मोरानी किंग खान की फिल्म 'रा-वन' के एग्जीक्यूटिव प्रोडयूसर भी रहे हैं. हालाकि अंडरवर्ल्ड के थ्रेट को लेकर ये सिलसिला नया नहीं है. इससे पहले ऋतिक रौशन के फादर फिल्ममेकर राकेश रौशन पर भी अटैक हो चुका है, और अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक कई बड़े स्टार को प्रॉफिट में हिस्सा देने या किसी खास फिल्म में काम करने के लिए अंडरवर्ल्ड से थ्रेट्स मिलते रहे हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk