-सदर पुलिस ने मारा होटल पर छापा, शिकायत निकली फर्जी

- मोदीपुरम मे भी लूट की घटना निकली फर्जी

मेरठ: फर्जी सूचना को लेकर शनिवार को पुलिस चकरघिन्नी बनी रही। थाना सदर पुलिस ने भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित होटल में छापेमारी कर दी। यहां मौजूद प्रेमी जोड़े को कस्टडी में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो शिकायत फर्जी निकली। वे खाना खाने आए थे। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि डायल 100 पर शिकायत आई थी कि रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़ा रंगरेलियां मना रहा है। थाना सदर पुलिस ने छापा मारा तो पता चला प्रेमी युगल खाना खाने आए हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है।

लूट की फर्जी शिकायत

कंकरखेड़ा की गो¨वदपुरी निवासी दस्तावेज लेखक ने कंट्रोल रुम को खुद के साथ तीन लाख रुपये लूट की सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, जिसमें पाया कि लूट की सूचना फर्जी थी, मगर एक युवती को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों आरोपियों को दबोचकर थाने ले गई। दोनों पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को कंट्रोल रुम पर कंकरखेड़ा में गो¨वदपुरी निवासी दस्तावेज लेखक अनिल कुमार से तीन लाख रुपये लूट की सूचना फ्लैश हुई थी। सूचना पर एसपी सिटी मान सिंह चौहान कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सचिन मलिक को लेकर मौके पर पहुंचे। अनिल अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। अनिल ने पड़ोसी विशाल पर लूट का आरोप लगाया, जो वह भी मौके पर था। पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। पूछताछ में विशाल और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अनिल के साथ ऑफिस में उसकी महिला मित्र बैठी थी, जो अश्लील हरकत कर रहे थे। पड़ोसियों ने विरोध किया, जिस पर विशाल और अनिल में मारपीट हो गई। इस बीच महिला वहां से निकल चुकी थी। पुलिस विशाल और अनिल को थाने ले गई। इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया कि दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।