- गोरखपुर रेंज में फरार चल रहे हैं 32 वांछित इनामी अपराधी

- इनाम बढ़ाने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस चलाएगी अभियान

- फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी ने दिया आदेश

पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी
डीआईजी नीलाब्जा चौधरी नेपत्र लिखकर कहा है कि एक हफ्ते का सघन अभियान चलाकर फरार चल रहे वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। तभी पुलिस अपराध पर अंकुश लगा पाने में सफल होगी। इतना ही नहीं उन्होंने अभियान चलाकर सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट भी तलब करने को कहा है। ऐसे में फिलहाल गोरखपुर पुलिस रेंज में 32 इनामी वांछित अपराधी फरार चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 18 अपराधी गोरखपुर में हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है।

ताकि क्राइम पर हो कंट्रोल
गौरतलब है कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार पहल की जा रही है। इससे पहले भी इन अपराधियों पर इनाम भी बढ़ाया गया था। बावजूद इसके मौजूदा समय में रेंज में 32 अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इनमें गोरखपुर में 18, देवरिया में 11, कुशीनगर में 2 और महराजगंज में 1 अपराधी फरार चल रहे हैं। ऐसे में डीआईजी नीलाब्जा चौधरी का मानना है कि इन अपराधियों के बाहर रहने से सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं बिगड़ सकती, बल्कि इन्हें गिरफ्तार कर अपराध पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकता है। ऐसे में उन्होंने फरार चल रहे इन इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी का सख्त निर्देश जारी किया है।

यह हैं गोरखपुर में फरार वांछित अपराधी

अपराधी इनाम

जुबैर- मदाईन, दुधारा, संतकरीबनगर 12 हजार

मो। आलम उर्फ गुड्डू, मुंडेरा बाजार चौरीचौरा 25 हजार

पिंटू सिंह उर्फ बृजेश प्रताप सिंह- नंदानगर, शाहपुर 25 हजार

भोला सिंह- खनिमपुर, सहजनवां 12 हजार

गिरजा यादव- मेहदरिया, पीपीगंज 25 हजार

जयंत सरकार- एके पैथालॉजी, कूड़ाघाट, गोरखपुर 7.5 हजार

इंद्रीश अंसारी- खजाना, भैरवा, नेपाल 25 हजार

रोहित सिंह- बख्तियारपुर, हकीकतपुर, पटना, बिहार 12 हजार

प्रदीप उर्फ राकेश- करीमनगर, चिलुआताल 10 हजार

राजू अंसारी उर्फ आफताब- बगहा, रसूलपुर, बिहार 25 हजार

अनिल- मजुरी गगहा, गोरखपुर 12 हजार

जीवन शर्मा- एकला बाजार, बेलीपार, गोरखपुर 25 हजार

रमेश यादव, करजही, बेलीपार, गोरखपुर 25 हजार

ओमप्रकाश चंद्र, नर्रे बुजुर्ग, गगहा, गोरखपुर 25 हजार

----------
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनपर इनाम बढ़ाए जा चुके हैं। अधिकांश की गिरफ्तारी भी हो गई है, लेकिन कुछ अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं। ऐसे में अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके.
नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी