- शनिवार को डीपी सिंह के दून स्थित आवास पर मारा था पुलिस ने छापा

- आज कोर्ट में सरेंडर कर सकता है डीपी सिंह, पुलिस अलर्ट

RUDRAPUR: एनएच-7ब् मुआवजे घोटाले के आरोपी पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की तलाश में पुलिस दिल्ली और दून में डेरा डाले हुए है। सोमवार को डीपी सिंह के कोर्ट में सरेंडर करने की संभावना को देखते हुए भी पुलिस अलर्ट है।

अब तक 8 जेल में

एनएच घोटाले को लेकर गठित एसआईटी अभी तक सस्पेंडेड पीसीएस ऑफिसर भगत सिंह फोनिया समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। इधर मामले के आरोपी पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिल पाने के कारण वह भूमिगत हैं। ऐसे में पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। शनिवार को पुलिस ने डीपी सिंह के दून स्थित आवास पर भी छापा मारा था, हालांकि पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। इधर, रविवार को भी पुलिस की अलग-अलग टीम दिल्ली के साथ ही देहरादून में डेरा डाले रहीं। सूत्रों की मानें तो डीपी सिंह सोमवार को कोर्ट में सरेंडर भी कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस सक्रिय है। सोमवार सुबह से ही सादी ड्रेस में पुलिस कर्मी कोर्ट में आने-जाने वाले हर शख्स पर पैनी नजर रखेगी। ताकि, डीपी सिंह के आते ही उसे गिरफ्तार किया जा सके। एनएच मुआवजा घोटाले में डाटा इंट्री ऑपरेटर अर्पण कुमार समेत तीन काश्तकार भी फरार चल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अर्पण कुमार और लापता काश्तकार भी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।