RANCHI : लातेहार जिले के गारू, मनिका, बरवाडीह व छिपादोहर से लेकर गढ़वा के भंडरिया इलाके में पुलिस का एंटी नक्सल अभियान चौथे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। बुधवार को गढ़वा जिले के भंडरिया क्षेत्र में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। लातेहार पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा यूजीएल एवं मोर्टार भी दागा गया जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने और हताहत होने का अनुमान है। अंधेरा होने की वजह से रात में पुलिस को जंगल में कां¨बग ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरूवार की सुबह से लेकर अभी तक की सर्चिंग में किसी नक्सली शव नहीं मिला है।

पुलिस ने गांव में डाला डेरा

अभियान के दौरान तीन पुलिस पार्टियां जंगल में उतरी हैं। नक्सली छिपने के लिए गांवों में ठिकाने तलाश रहे हैं। वहीं, जिले की सीमा से बाहर जाने के लिए नक्सली जिन रास्तों का उपयोग करते हैं, पुलिस ने उन इलाकों में पहरा बढ़ा दिया है। दूसरी ओर जंगल में पुलिस रात को भी घात लगाए बैठी है। वहीं नक्सल प्रभावित गांवों में नक्सलियों की तलाश कर रही पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।