- इनकम टैक्स ने बरामद 60 लाख रुपए को सीज कर दिया

- कैश लेकर जा रहे व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया

- कैश से संबंधित कोई भी पेपर नहीं दिखा सके

GORAKHPUR: स्टेटिक टीम और पुलिस की चेकिंग के दौरान एक कार से म्0 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। स्टेटिक टीम और पुलिस ने बरामद रकम को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया। कैश से संबंधित पेपर न दिखाने पर डिपार्टमेंट ने रुपया सीज कर दिया। थर्सडे दोपहर करीब एक बजे स्टेटिक टीम और पुलिस कैम्पियरगंज के मरचाई कुटीर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। टीम ने एक कार रोक कर चेकिंग की तो गाड़ी में म्0 लाख रुपए मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार जायसवाल बताया। उन्होंने बताया कि वह पीएनबी, नौतनवां के क्लास वन के अफसर है और उनके साथ बैंक का गार्ड रूद प्रताप नारायण सिंह भी है हालांकि गार्ड सादी वर्दी में था।

पेपर नहीं दिखा सके

कैश पकड़ने जाने पर राजेश जायसवाल ने बताया कि पैसा सरकारी है और बैंक लेकर जा रहे है। हालांकि टीम ने जब कैश से संबंधित पेपर की डिमांड की तो वह कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा सके और न ही उनके पास कैश से संबंधित कोई लेखा जोखा था। स्टेटिक टीम और पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद रकम को जब्त कर लिया। पेपर न दिखाने पर कैश को सीज कर दिया गया।