- 6 मार्च को बाइक सवारों ने मारी थी कंबल व्यापारी को गोली

- कुख्यात संजीव जीवा के इशारे पर की गई थी हत्या

DEHRADUN: हरिद्वार में कंबल व्यापारी हत्याकांड का दून एसटीएफ ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

एसटीएफ ने की पड़ताल

म् मार्च को हरिद्वार में कोतवाली क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों ने कम्बल व्यापारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस के बाद इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिरों की सूचना, पूर्व में हुए अपराधों और जमीन, धर्मशाला विवादों को लेकर अध्ययन किया। जिसमें कनखल क्षेत्र में करोड़ों रुपये का भूमि विवाद भी सामने आया। इस विवाद में कुख्यात संजीव जीवा का नाम सामने आया जिसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद एसटीएफ ने छानबीन की तो पता चला की निर्मल छावनी व विवादित बद्रीवाला धर्मशाला का निवासी विक्की ठाकुर घटना के दिन से ही गायब चल रहा है और उसका मोबाइल भी बंद चल रहा था। इसकी तलाशी के बाद यह शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो लोगों के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया था। साथ ही उसने बताया कि वे अमित दीक्षित नहीं सुभाष सैनी की हत्या करना चाहते थे। मृतक अमित और सुभाष सैनी का हुलिया मिलता जुलता है और दोनों के पास सफेद स्कूटी है जो आसपास ही खड़ी थी। कुख्यात अपराधी संजीव जीवा के इशारे पर सुभाष सैनी की हत्या करने का प्लान था। उसने बताया कि इससे पहले भी सुभाष सैनी की हत्या करने का उन्होंने दो बार प्रयास किया था।