पुलिस ने मामले में पूरी तरह की लीपापोती

पीडि़त ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

आगरा। थाना जगदीशपुरा पुलिस की बड़ी करतूत प्रकाश में आई है। पुलिस ने एक मामले में प्रतिवादी पर कार्रवाई न कर वादी पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया इतना ही नहीं मुकदमें में चार्जशीट भी दाखिल की जबकि इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने मुकदमा खत्म करने के आदेश दिए। पीडि़त शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आया था। लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। पीडि़त का कहना था कि वह मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करेगा।

मकान पर कब्जा करना चाहते हैं

शिव नगर, खतैना जगदीशपुरा निवासी बंटी उर्फ दिलीप पुत्र स्व। ताराचंद राजामंडी में कपड़े की दुकान में काम करता है। बंटी के मुताबिक उसके मकान के पास रहने वाले रिंकू पक्ष के साथ उसका विवाद चल रहा है। बंटी के मुताबिक दबंग लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उसे कई बार धमकी दे चुके हैं।

पीडि़त ने दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में पीडि़त ने 2 अगस्त 2015 को थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया जबकि प्रतिवादी पक्ष ने उसी महीने बंटी सहित परिवार पर मारपीट के अलावा छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पर पीडि़त ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। एसएसपी ने फर्जी मुकदमे को खत्म करने के आदेश दिए।

दोनों मामलों में लगाई चार्जशीट

बंटी के मुताबिक अब मार्च 2017 में पुलिस ने उसके मामले में चार्जशीट लगा दी जबकि एसएसपी ने मामला खत्म करने के आदेश दिए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से बंटी परेशान है। बंटी ने पुलिस पर आरोपी पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।

समझौते का देते रहे दबाव

पीडि़त के मुताबिक पुलिस इतने समय से उसके मामले को लटकाती रही है। उस पर लगातार पुलिस और आरोपी पक्ष के द्वारा राजीनामा करने का दबाव बनाया गया। जब उसने राजीनामा नहीं किया तो उसके खिलाफ ही उल्टा मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस उसके घर पर दबिश देने भी आ चुकी है।

पुलिस कार्रवाई से मां आई सदमे में

बंटी के मुताबिक दो महीने पहले पुलिस उसके घर पर दबिश देने आई थी। उस दौरान 65 वर्षीय मां दुर्गेश इतना घबरा गई कि वह सदमें में आ गई। मां को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। बंटी के मुताबिक उसने केस लड़ने के लिए मार्केट से 80 हजार का कर्जा लिया है।

शराब के मामले हुई थी कार्रवाई

पीडि़त के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पक्ष पर पूर्व में शराब के मामले में कार्रवाई की थी। पुलिस ने खतैना में इनका शराब का भट्टा पकड़ा। माल भी बरामद किया गया। उस दौरान रिंकू उर्फ ऋषि, लालू शिवहरे, जीतू उर्फ दिनेश को नामजद किया गया।

कोर्ट में नहीं दे पाया कागज

पीडि़त बंटी के मुताबिक दबंग पक्ष ने 2007 में कोर्ट में मकान अपना होने का दावा करते हुए केस कर दिया। कोर्ट ने उनसे मकान से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सके इसी के बाद कोर्ट ने बंटी को स्टे दे दिया।