धूमनगंज में पुलिस टीम ने गैंग के छह बदमाशों को पकड़ा

सुपारी लेकर कौशांबी में किया था प्रधान के पति पर हमला

पकड़े जाने से पहले कौशांबी में बैंक लूटने की बना रहे थे योजना

<धूमनगंज में पुलिस टीम ने गैंग के छह बदमाशों को पकड़ा

सुपारी लेकर कौशांबी में किया था प्रधान के पति पर हमला

पकड़े जाने से पहले कौशांबी में बैंक लूटने की बना रहे थे योजना

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: धूमनगंज थाने की पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेंटस विंग ने बुधवार को शातिर लुटेरे व सुपारी किलर गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन में एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया।

बच गई थी प्रधानपति की जान

गैंग के मुखिया रत्नेश कुमार ने बताया कि सरसवां कौशांबी के प्रधानपति पवन मौर्या की हत्या की सुपारी गैंग के दानिस ने जेल में ली थी। ख्0 हजार रुपए एडवांस लिया था। रत्‍‌नेश ने साथी दानिश, साहिबा व हासिम के साथ रेकी की और सात-आठ मई की रात चित्रकूट के खोही गांव के पास शादी समारोह से बोलेरो से लौट रहे पवन मौर्या व परिवार पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई लोग घायल हुए, लेकिन किसी की जान नहीं बची। इधर से जवाबी फायरिंग हुई तो बदमाश फरार हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने कौशांबी में कई लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

कई घटनाओं को कबूला

बदमाशों ने करैली में मोटरसाइकिल चोरी करने, कौशांबी में दो मोटरसाइकिल चोरी करने, महर्षि विद्या मंदिर के पास चेन स्नैचिंग जैसी कई घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने रत्‍‌नेश, दानिश हैदर, मो। हासिम, शेरू, नियाज व शिवकुमार को पकड़ा है। साहिबा फरार है।

बैंक लूटने की थी तैयारी

मीणा ने बताया कि सभी बदमाश कई दिन से कौशांबी में एक बैंक में लूटने के प्रयास में जुटे थे। इसके लिए कई दिन से रेकी कर रहे थे। खुलासे के बाद एसपी सिटी ने पुलिस व इंटेलिजेंस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

बरामदगी

क्ख्

बोर का एक व फ्क्भ् बोर के दो तमंचा व छह कारतूस बरामद

0ब्

मोटरसाइकिलें जो अलग-अलग जगहों से लूटी गई थीं

ख्0

देशी बम भी लुटेरों के पास से हुए बरामद

क्9

हजार रुपये नकद जो ये कहीं से लूट कर लाए थे

0क्

लूटा गया एप्पल आई फोन म्