- नगर निगम लोकल पुलिस के साथ तैयार करेगा भंडारे की सूची

LUCKNOW: पब्लिक की सुविधा और उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अब आयोजित होने वाले सार्वजनिक भोज और भंडारे संचालकों को जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। शहर में बड़े मंगल पर करीब चार हजार भंडारे आयोजित किये जाते हैं। भंडारे की समाप्ति पर पत्तल और दोने का ढेर लग जाता है। जिसके चलते सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है।

आयोजक इन नियमों को करें फॉलो

- नगर निगम के जोनल अधिकारी और लोकल पुलिस अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले भंडारे, सामुदायिक भोज का सर्वे कर उसकी सूची तैयार करें। जिसमें आयोजन स्थल, आयोजक का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ आयोजन की डेट, टाइम और प्रोग्राम की पूरी डिटेल के साथ 15 जून तक रजिस्टर में इंट्री करनी होगी।

- आयोजकों का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा। सभी प्रकार की खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता के चलते पब्लिक को प्रॉब्लम न होने पाएं।

- आयोजन स्थल पर आयोजक को वॉलिंटियर्स लगाना होगा। साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ कूड़ेदान, पानी की निकासी, हाथ धोने की समुचित व्यवस्था, कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी करनी होगी।

- आयोजक की जिम्मेदारी होगी कि कार्यक्रम स्थल के पास किसी तरह से ट्रैफिक बाधित न हो। इसकेलिए वॉलिंटियर्स लगाकर व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करें।

- बड़े आयोजन या भंडारा किया जा रह है तो आयोजक नगर निगम, हेल्थ डिपार्टमेंट और लोकल पुलिस से भी मदद ले सकते है।

- कार्यक्रम स्थल पर संस्था और कार्यक्रम के विवरण केसाथ आयोजक के कांटेक्ट नंबर लिखा फ्लैक्स, बैनर लगा होना चाहिए।

- नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लगने वाले भंडारे के समाप्ति पर सफाई कर्मचारियों द्वारा टीम लगाकर सफाई कराई जाए।