-बरेली में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने घोषित किए कैंडिडेट

-कुछ विधानसभा पर दूसरे भी बड़े नाम भर रहे दम

BAREILLY: यूपी इलेक्शन 2017 का बिगुल तो 4 फरवरी को ही बज चुका है। हालांकि, असली रण अब शुरू हुआ है। संडे शाम को कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद जारी लिस्ट के बाद बरेली में सभी मुख्य पार्टियों के कैंडिडेट मैदान में लगभग आ चुके हैं। कई कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया। वहीं दूसरी और टिकट न मिलने से नाराज कई दमदार कैंडिडेट अब आईएमसी का दामन थाम कर या फिर निर्दलीय मैदान में दम भर रहे हैं। जिससे बरेली में प्रत्याशियों की राह मुश्किल हो गई है। आइए बताते हैं बरेली की सभी 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में---

118-बहेडी

बीजेपी-छत्रपाल गंगवार

बसपा-नसीम अहमद

सपा-अताउर्रहमान (सिटिंग एमएलए)

119-मीरगंज

बीजेपी-डॉक्टर डीसी वर्मा

बसपा-सुल्तान बेग (सिटिंग एमएलए)

कांग्रेस-नरेंद्र पाल सिंह

120-भोजीपुरा

बीजेपी-बहोरन लाल मौर्या

बसपा-सुलेमान बेग

सपा-शहजिल इस्लाम (सिटिंग एमएलए)

121-नवाबगंज

बीजेपी-केसर सिंह

बसपा-वीरेंद्र सिंह गंगवार

सपा-भगवत शरण गंगवार (सिटिंग एमएलए)

आईएमसी-शहला ताहिर

निर्दलीय-असलम सैफी

122-फरीदपुर

बीजेपी-श्याम बिहारी

बसपा-विजयपाल सिंह

सपा-सियाराम सागर (सिटिंग एमएलए)

123-बिथरी चैनपुर

बीजेपी-राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल

बसपा-वीरेंद्र सिंह (सिटिंग एमएलए)

सपा-वीरपाल सिंह

124 -बरेली शहर

बीजेपी- अरुण कुमार (सिटिंग एमएलए)

बसपा-इंजीनियर अनीस अहमद

कांग्रेस-प्रेम प्रकाश अग्रवाल

125-बरेली कैंट

बीजेपी-राजेश अग्रवाल (सिटिंग एमएलए)

बसपा-राजेंद्र गुप्ता

कांग्रेस-नवाब मुजाहिद हसन खान

126-आंवला

बीजेपी-धर्मपाल सिंह (एमएलए)

बसपा-अगम मौर्या

सपा-सिद्धराज सिंह

----महिपाल सिंह