KANPUR : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बवाल मचाने के इरादे से मूर्ति तोड़ने वाले कथित सपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फीलखाना में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज थी। बुधवार को पुलिस उनको कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजेगी। सिविल लाइंस में रहने वाले पिंटू ठाकुर ने क्ब् अगस्त को भगवतदास घाट स्थित मंदिर पर लगी एक अंग्रेज की मूर्ति तोड़ दी। जिसके विरोध में इलाकाई लोगों ने हंगामा किया था। पुजारी की तहरीर पर फीलखाना थाना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसओ कमल यादव के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से पता चला था कि पिंटू और उसके साथियों मूर्ति को तोड़ा था। इसलिए उसको गिरफ्तार किया गया है। उसको मंगलवार को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजा जाएगा। एसओ ने बताया कि पिंटू ने भगवतदास घाट के शिवमंदिर पर लगी एतिहासिक जॉन स्टुवर्ड की मूर्ति तोड़ी थी। इतिहासकारों के अनुसार जॉन ने कभी किला कहलासने वाली फैक्ट्री का निर्माण करवाया था। वो उसकी प्राइवेट फैक्ट्री थी।