जनसंघ से की शुरूआत

केशुभाई पटेल का जन्म 24 जुलाई 1928 को गुजरात के जुनागढ़ जिले में हुआ था. साल 1945 में पटेल राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक बने. इसके बाद 1960 के दशक में पटेल ने अपने राजनीतिज्ञ जीवन की शुरूआत जनसंघ में शामिल होकर की. 1975 में जनसंघ गुजरात में एक प्रभावी पार्टी के रूप में उभरी. 1977 में उन्हें राजकोट लोकसभा सीट से सांसद चुना गया. लेकिन कुछ समय बाद जनसंघ से इस्तीफा देकर जनता मोर्चा पार्टी में शामिल हो गये और 1980 तक बतौर कृषि मंत्री कार्य किया.

बने गुजरात के सीएम

पटेल ने जनसंघ के विघटन के बाद उभरी भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 1995 में देश भर में कांग्रेस विरोधी मुहिम चला कर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई. इसके बाद उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल ने अपने जीवन काल में 6 बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे. 4 अगस्त 2012 को पटेल ने भारतीय जनता पार्टी से त्याग पत्र देकर गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन किया. जिसने 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाई. उनकी पार्टी ने गुजरात विस की दो सीटों पर कब्जा जमाया. 2014 में स्वास्थ्य कारणों के चलते पटेल ने गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया. हालांकि बाद में पटेल की पार्टी भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गई.    

National News inextlive from India News Desk