RANCHI : शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में नलों से गंदे पानी की सप्लाई की गई। ऐसे में एक बड़ी आबादी जहां पीने के पानी के लिए तरसती रही, वहीं नहाने-धोने समेत अन्य जरूरी कामों के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। गंदा सप्लाई वाटर किए जाने की लोगों ने मेयर व डिप्टी मेयर से शिकायत भी की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। सप्लाई नलों से गंदा पानी ही लोगों को मिला।

ढूंढा जा रहा फॉल्ट

सप्लाई नल से गंदे पानी की सप्लाई लगातार हो रही है। नगर निगम को भी इस बाबत जानकारी है, लेकिन इस समस्या का निदान नहीं निकाला जा सका है। इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि कहां से कचरा पानी में घुस रहा है, उस फॉल्ट को ढूंढा जा रहा है। इसके बाद ही उसकी मरम्मत होगी, तब जाकर पानी में गंदगी को मिलने से रोका जा सकेगा।

खरीदकर पी रहे हैं पानी (बॉक्स)

रेलवे कॉलोनी में भी गंदा वाटर सप्लाई हो रहा है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को मजबूरी में पीने के लिए मिनरल वाटर खरीदना पड़ रहा है। हालांकि, नहाने-धोने व अन्य कामों की खातिर उन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां के लोगों ने बताया कि नल से जो सप्लाई वाटर आ रहा है, उसे पीना तो दूर नहाने-धोने के भी लायक नहीं है।