-पॉलीटेक्निक एंटे्रंस एग्जाम में सुविधाओं से महरूम स्कूलों को बना दिया गया सेंटर, गर्मी में छूटे स्टूडेंट्स के पसीने

KANPUR : पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए संडे को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम आयोजित हुआ। शहर में 50 से ज्यादा सेंटर पर 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम में पार्टिसिपेट किया। एंट्रेंस एग्जाम के लिए कई सेंटर ऐसे बनाए गए थे, जहां दीवारें तो थीं लेकिन छत गायब थी तंबू लगा कर परीक्षार्थियों को बैठाया गया था। वहीं टेक्निकल काउंसिल की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम कमेटी के सेकेट्री एफआर खान ने बताया कि कानपुर में एग्जाम के दौरान कहीं किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। ग्रुप ए कैटेगरी में जहां 18 हजार के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वहीं गु्रप-बी में 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। वहीं प्रदेश में मुजफ्फरनगर में 4 अभ्यर्थी गड़बड़ी करते पकड़े गए। इसके अलावा आजमगढ़ से भी दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया।