पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 90 फीसद अभ्यर्थी हुए शामिल

जिले में बनाए गए थे 53 परीक्षा केन्द्र, 36611 ने किया था आवेदन

ALLAHABAD: प्रदेश के विभिन्न पॉलीटेक्निक कालेजों में चलने वाले विभिन्न ट्रेड में दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर में 36611 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुल 53 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। यहां अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके लिए पुलिस बल के साथ ही प्रशासन की ओर से 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया था।

90 प्रतिशत ने दी परीक्षा

पॉलीटेक्निक की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। इस दौरान 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की व्यवस्था के लिए 35 सेंटर्स पर नार्दर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के 7 जोनल आफिसर लगाए गए थे। जबकि महिला पॉलीटेक्निक कालेज के अन्तर्गत 18 सेंटर्स पर हुई परीक्षा के लिए कालेज के 3 जोनल आफिसर को तैनात किया गया था। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे 11 बजे की बीच आयोजित हुई। इसमें इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच हुई। इसमें पॉलीटेक्निक के अन्तर्गत आने वाले अन्य गु्रप के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।