-सूचना पर पहुंचे उप डाकपाल आधार कार्ड व अन्य सामग्री बोरी में भरकर साथ ले गए

-डाक कर्मियों पर घर पहुंचाने की बजाए आधार कार्ड फेंकने का आरोप

नवाबगंज : डाक कर्मियों ने सैकड़ों आधार कार्ड व डाक लोगों तक पहुंचाने की बजाय एक तालाब के किनारे फेंक दिए। आधार कार्ड व अन्य डाक सामग्री देख लोगों की वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे उप पोस्टमास्टर कुछ आधार कार्ड बोरी में भर कर अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम व कोतवाल से की है।

ग्रामीणों ने एसडीएम व कोतवाल से की शिकायत

संडे सुबह अभयराजपुर गांव के लोग खेतों पर काम करने जा रहे थे। अभयराजपुर व अलीनगर गांव के बीच सूखे तालाब में सैकड़ों आधार कार्ड, बीमा की पॉलिसी, खाता खुलने के फॉर्म व दर्जनों रजिस्टर्ड पत्र पड़े थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पप्पू गंगवार को दी। ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। सैकड़ों आधार कार्ड व अन्य डाक सामग्री पड़ी मिली। उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम राजेश कुमार व कोतवाल प्रमोद कुमार शर्मा को दी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एक बोरी आधार कार्ड व दस्तावेज उठाकर अपने घर ले गए, जबकि आधी डाक सामग्री वहीं छोड़ दी। मामले की जानकारी होते ही दलेलनगर गांव के डाकघर के उप पोस्टमैन छत्रपाल गंगवार ने प्रधान के घर पहुंचकर कुछ आधार कार्ड अपने साथ ले गए, लेकिन अभी सैकड़ों आधार कार्ड व अन्य डाक सामग्री तालाब में पड़ी है। मामले में दलेलनगर के डाकपाल छत्रपाल ने बताया कि मैं प्रधान के घर से अपने गांव के कुछ डाक पत्र लाया हूं लेकिन कोई आधार कार्ड अपने साथ नहीं लाया।

अभयराजपुर गांव के डाकपाल जमा खां ने सूचना दी थी। मैं पीलीभीत में हूं। मंडे को मामले की जांच कराई जाएगी। पीके निमरानी, पोस्टमैन नवाबगंज

टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। लोग विश्वास कर अपने पत्र डाक के माध्यम से भेजते हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-रामेश्वर दयाल, एसएसपी पोस्ट