PATNA CITY: तख्तश्री पटना साहिब को विस्फोट से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जिस महिला को अरेस्ट किया था, उसे कोर्ट में बयान के बाद रिहा कर दिया गया। एसएचओ अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिम पूनम देवी के नाम से था और उसी से उनके सरकारी मोबाइल पर दो मेसेज तख्तश्री पटना साहिब और सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से पुलिस को पूनम के अलावा उसके दो पति (पूर्व और वर्तमान) की तलाश थी। पूनम को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने क्म्ब् के तहत बयान दी। कोर्ट ने उसकी बात सुनने के बाद रिहा करने का निर्देश दिया।

दोनों पतियों की है तलाश

एसएचओ का कहना है कि पूनम के पहले पति विनय पासवान और दूसरे पति विजय कुमार साह को पुलिस खोज रही है। दोनों का आपराधिक चरित्र रहा है। हालांकि पूनम का कहना था कि जबसे वह विजय से शादी कर उसके साथ रहने लगी है विनय लगातार परेशान कर रहा है। यही कारण है कि इससे पहले भी विनय ने पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले उसे और उसके पति विजय को एक साल तक जेल में रहना पड़ा था। इन्हीं कारणों से विजय का कहना है कि तुमसे शादी कर हमने सहारा दिया, मगर हम परेशानी में पड़ गए हैं। तुम्हारा पहला पति लगातार हमें परेशान कर रहा है।