- मैदानी इलाकों में हवा की दिशा बदलने से खंड वर्षा होने की उम्मीद जता रहे वेदर एक्सपर्ट

BAREILLY: स्कूली बच्चों को इस बार रेनी डे की छुट्टी मिलने की संभावना काफी कम हैं। क्योंकि मौसम विभाग की मानें तो शहर में मानसून आया तो जरूर है पर मानसून की झमाझम बारिश लोगों को ज्यादा देर तक नहीं भिगो पाएगी। दूसरी ओर उमस का कहर और बढ़ने के संकेत हैं। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक शहर में इस बार खंड वर्षा होने की उम्मीद है। जबकि तराई वाले इलाकों में मूसलाधार वर्षा होगी। ऐसे में लोगों को दो दिन की बारिश के बाद धूप निकलने से उमस का कहर जारी होने की उम्मीद है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद संडे को सुबह से ही शहर का माहौल उमस भरा रहा। धूप से पारे ने तीन डिग्री की उछाल दर्ज की। इससे मंडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम फ्फ्.8 डिग्री और मिनिमम ख्ख्.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, ह्यूमिडिटी परसेंटेज 70 से 9फ् परसेंट रही।