LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) ने गुरुवार को एमए के विभिन्न विषयों के सेमेस्टर एग्जाम एवं एलएलबी, एमफिल, एमबीए व पीजी डिप्लोमा की एग्जाम की डेट घोषित कर दीं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने इसका विस्तृत कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया है।

एमए एग्जाम शेड्यूल

कोर्स सेकेंड सेमेस्टर फोर्थ सेमेस्टर

एमए इंग्लिश 14 से 25 मई 16 से 20 मई

एमए फेंच 14 से 25 मई 16 से 18 मई

एमए(पीईआरडी)5 से 16 मई 6 से 14 मई

एमए (सीसीजेए)5 से 16 मई 6 से 14 मई

एमफिल(इंग्शिल) 26 से 28 मई

एमपीए 13 से 27 मई

एमपीए 17 से 26 मई

एमपीएच 13 से 27 मई

एलएलबी (ऑनर्स)इंटीग्रेटेड 16 से 2 जून 18 से 1 जून

मास्टर ऑफ सोशल वर्क 5 से 16 मई, 6 से 17 मई।

एमबीए एग्जाम शेड्यूल

कोर्स सेकेंड सेमेस्टर फोर्थ सेमेस्टर

एमबीए(सीएम) 10 मई से 2 जून, 11 मई से 25 मई

एमबीए (एफसी) 10 मई से 2 जून 11 मई से 27 मई

एमबीए (एचआर,आईआर)10 मई से एक जून 11 मई से 25 मई

एमबीए (आईबी)10 मई से 2 जून 11 से 27 मई

एमबीए (एकेटी) 10 मई से 2 जून 11 से 27 जून।

एमबीए (आरएम) 10 मई से 2 जून 11 से 27 मई

एमबीए (एमएस 10 मई से 2 जून 11 से 25 मई

एमबीए (एमएस) ---- 11 से 25 मई

एलएलबी एग्जाम शेड्यूल

एलएलबी(थ्री इयर) सिक्सथ सेमेस्टर-18 मई से 30 जून तक, एलएलबी ऑनर्स सिक्सथ सेमेस्टर-19 मई से 2 जून तक, एलएलबी एर्थ सेमेस्टर-18 से 30 मई तक, एमएलबी फोर्थ सेमेस्टर-16 मई से 2 जून तक, एलएली ऑनर्स एर्थ सेमेस्टर 18 मई से 30 मई तक। एलएलबी ऑर्नस टेंथ सेमेस्टर 16 मई से 2 जून तक।

एमफिल एग्जाम शेड्यूल

एमफिल इन सोशल वर्क फ‌र्स्ट सेमेस्टर 6 से 10 मई तक, एमफिल सेकेंड सेमेस्टर-25 से 27 मई। पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन-12 मई से 16 मई तक, पीजीडीआरएम-12 से 16 मई तक, पीजीडीपीए-12 मई से 25 मई तक। पीजीएचआरडी-12 से 16 मई। पीजीडीएनएसवाई-5 से 16 मई। पीजी डिप्लोमा इन सोशल डयूटीज एंड ह्यूमन राइट्स-23 से 29 जून। पीजी डिप्लेमा इन डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैब्लिटेशन-23 से 29 जून। पीजीएचआरडी-12 से 16 मई। पीजी डिप्लोमा इन एचआईवी एड्स एंड फैमिली हेल्थ एजूकेशन-4 से 10 जून, पीजी डिप्लोमा इन रिप्रोडेक्टिव एंड च्वाइल्ड हेल्थ (आरसीएच)-4 से 10 जून। पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ऑफ नॉन गर्वंमेटल ऑर्गेनाइजेशन-4 से 10 जून। पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस एवं मैनेजमेंट-4 से 10 जून। पीजी डिप्लोमा इन काउंसिलिंग एंड कम्यूनिकेशन-4 से 10 जून। पीजी डिप्लोमा इन सोशल डयूटीज एंड ह्यूमन राइट्स-23 से 29 जून। पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैब्लिटेशन-23 से 29 जून।