-हेड पोस्ट ऑफिस में डिप्टी पोस्टमास्टर ने किया था करोड़ों का चेक घोटाला

<-हेड पोस्ट ऑफिस में डिप्टी पोस्टमास्टर ने किया था करोड़ों का चेक घोटाला

BAREILLY: BAREILLY: हेड पोस्ट ऑफिस में करोड़ों के घोटालेबाज डिप्टी पोस्टमास्टर युधिष्टिर कुमार शर्मा उर्फ वाईके शर्मा के मददगारों की भी चल-अचल संपत्ति जब्त होगी। सीनियर सुपरिंटेंडेंट हेड पोस्ट ऑफिस ने डीएम को घोटालेबाज के मददगारों के नाम और संपत्ति की डिटेल भेज दी है, ताकि राजस्व विभाग संपत्ति कुर्क कर सके। इन सभी के अकाउंट में ही चेक के माध्यम से घोटाले की रकम ट्रांसफर की गई थी और फिर जमीन और प्लॉट खरीदे गए थे। इन लोगों ने क् करोड़ 7 लाख 7क् हजार म्8फ् रुपएं की राजस्व हानि पहुंचायी है।

इन पर होगी कार्रवाई

-जागृति नगर निवासी उमेश यादव ने करगैना में ख्0 लाख की कीमत का आवासीय मकान का इकरारनामा 9 फरवरी को किया

-रवि शर्मा ने करगैना में दो प्लाटों का एग्रीमेंट 9 मार्च ख्0क्8 को किया।

-उमेश यादव के अकाउंट में बीओबी और एसबीआई के अकाउंट में भ् फर्जी चेक से फ्फ्,फ्फ्,907 रुपए जमा किए गए

-उमेश यादव की पत्‍‌नी सीमा यादव के अकाउंट में 8,9ख्,ख्भ्0 रुपए फर्जी चेक से जमा किए गए

-पूनम यादव के अकाउंट में 9,ब्8,ब्म्9 रुपए फर्जी चेक से जमा किए गए

-अजय कुमार के अकाउंट में फर्जी चेक से म्,ब्क्,78भ् रुपए जमा किए गए

-रवि शर्मा के अकाउंट में फर्जी चेक से क्भ्,7म्,980 रुपए जमा किए गए

-रवि शर्मा की पत्‍‌नी प्रिया के अकाउंट में फर्जी चेक से 9,ब्म्,भ्07 रुपए जमा किए गए

-राम बेटी के अकाउंट में म्,फ्क्,78भ् रुपए फर्जी चेक से जमा किए गए

-तुलसी राम के अकाउंट में वाईके शर्मा और पूनम यादव के द्वारा क्म् लाख रुपए जमा किए गए