-मांग के आधार पर वोटर्स के पते पर किया गया स्पीड पोस्ट

-साथ में टिकट लगा लिफाफा भी भेजा, सिर्फ वोट डालकर कर देना है पोस्ट

GORAKHPUR: गोरखपुर की नौ विधानसभा में चार मार्च को वोट डाले जाएंगे। जिले के 3551 मतदाता पोस्टल बैलेट से अपना वोट डालेंगे। एंप्लाइज की अर्जी के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को 3551 वोटर्स को पोस्टल बैलेट भेज दिया। यह बैलट स्पीड पोस्ट के जरिए उनके पते पर भेजा गया है। यह वोटर्स सरकारी विभागों के अलावा सेना में काम करते हैं।

3551 ने की थ्ाी डिमांड

जिले के बाहर रहकर नौकरी करने वाले करीब 3551 वोटर्स ने पोस्टल बैलट के लिए अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने चार मार्च को शहर आने में असमर्थता जताई। प्रभारी मतदान कर्मिक डॉ। मन्नान अख्तर ने बताया कि इन अप्लीकेशन के आधार पर 3551 पोस्टल बैलेट मंगाए गए थे, जिन्हें सोमवार को वोटर्स के निर्धारित पते के लिए स्पीड पोस्ट से डिस्पैच कर दिया गया। बैलेट पेपर के साथ एक लिफाफा भी भेजा गया है, जिसमें पता और टिकट लगा है। वोटर्स को इसे सिर्फ पोस्ट करना होगा। पोस्टल बैलेट का स्पीड पोस्ट के बजट का तुरंत पेमेंट किया जाएगा। इसके लिए सीडीओ ने डाकघर को डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं।