डाक प्रेमियों के लिए डाक विभाग ने जारी किए फैटली डाक टिकट

साधारण टिकट की तरह ही काम में लाए जा सकते हैं यह टिकट

Meerut। डाक विभाग ने टिकट कलेक्शन करने वाले लोगों के लिए फैटली डाक टिकट जारी किए हैं। इसके तहत कई प्रकार के डाक टिकट जारी किए गए हैं। इन्हें डाकघर में रजिस्ट्रेशन खाता खुलवाकर आसानी से खरीदा जा सकता है।

साधारण के मुकाबले महंगा

दरअसल, डाक विभाग ने फैटली डाक टिकट की शुरुआत टिकट कलेक्शन करने वाले लोगों के लिए की है। इन टिकट्स का प्रयोग साधारण डाक भेजने में भी कर सकतें हैं परंतु यह टिकट साधारण टिकट के मुकाबले थोड़ा मंहगा है। फैटली डाक टिकटों पर देश के कई प्रतीक चिन्ह, संगीतकार, न्यायालयों, महापुरुषों, जानवरों आदि के चित्र मौजूद हैं, जो इन्हें आकर्षक बनाते हैं। यह टिकट कैंट डाकघर या घंटाघर डाकघर में 200 रूपये का रजिस्ट्रेशन खाता खोलकर खरीदे जा सकते हैं।

इन डाक टिकट का प्रयोग साधारण डाक भेजने में किया जा सकता है। यदि किसी व व्यक्ति को टिकट कलेक्शन का शौक है तो वह डाकघर से इन्हें खरीद सकता है।

रतन सिंह, डिप्टी पोस्ट मास्टर, डाकघर, घंटाघर