RANCHI:अगर आप भी पोस्टल के माध्यम से पार्सल भेजते हैं और पार्सल पहुंचने के बाद भी इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल पाती है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पोस्टल डिपार्टमेंट ने इसके लिए पोस्टमैन मोबाइल एप्प लांच किया है, जिससे पार्सल की डिलीवरी होते ही आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से पार्सल भेजने के बाद कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, पार्सल की डिलीवरी करने के बाद पोस्टमैन स्मार्टफोन में आपका डिजिटल सिग्नेचर भी लेगा। रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या में संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पोस्टमैन मोबाइल एप्प को लांच किया। मौके पर चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल झारखंड शशि शालिनी कुजूर, एजीएम रेलवे एके दत्ता, डीआरएम एसके अग्रवाल के अलावा बीएसएनल व पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ ही स्टाफ्स भी मौजूद थे।

पेपरलेस होंगे राज्य के चार जोन

पोस्टल डिपार्टमेंट को पेपरलेस बनाने को लेकर पोस्टमैन मोबाइल एप्प लांच किया गया है। इसके लिए चार जोन के पोस्टमैन को स्मार्टफोन से लैस कर दिया गया है, जहां पेपर की जगह अब पोस्टमैन स्मार्टफोन का ही यूज करेंगे। झारखंड के चार जोन रांची, धनबाद, हजारीबाग और जमशेदपुर में म्ख्0 पोस्टमैन को स्मार्टफोन बांटे गए हैं। पोस्ट आफिस के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट लगातार नई योजनाएं शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में एक नया एप्प लांच किया गया है, जिससे कि कस्टमर्स को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल मिलने के बाद जानकारी मिल जाएंगी। वहीं कस्टमर को एप्प की रेटिंग का भी आप्शन दिया जाएगा।

पोस्टमैन मोबाइल एप्प की मुख्य बातें

-डिलीवरी डेटा को इलेक्ट्रानिक कैप्चर कर सकता है

-डिलीवरी की तत्काल रीसिविंग देने में सक्षम

-मोबाइल एप्प में रिसीव करने वाले के सिग्नेचर से की जाएगी डिलीवरी

-कस्टमर सर्विस डिलीवरी, डाटा सिक्योरिटी, जीपीएस टैगिंग, ई-सिग्नेचर कैप्चरिंग

-डिलीवरी स्टेटस सेंट्रल सर्वर पर अपडेट हो जाता है, जिसे ट्रैक किया जा सकता है

ये हैं विशेषताएं

-एप्प में पार्सल, मनी आर्डर लेकर आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी

-डिलीवरी से पहले पूछा जाएगा उसका आधार नंबर

-जानकारी सही होने पर तत्काल कर दी जाएगी डिलीवरी

-टेक्निक के इस्तेमाल से कस्टमर और पोस्टल डिपार्टमेंट को होगा फायदा

-रूरल एरियाज में अंतिम व्यक्ति को भी मिलेगी इसकी सुविधा