- टैगोर टाउन वितरण खण्ड को है 250 केवीए के 52 नए ट्रांसफार्मर की जरूरत

- जर्जर विद्युत तार, पुराने ट्रांसफार्मर व बेदम पोल के सहारे हो रही आपूर्ति

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: तो

जिम्मेदारी बड़ी है। 38 हजार उपभोक्ता हैं और आबादी करीब दो लाख के आसपास है। जो एरिया शामिल हैं वो काफी पॉश हैं। लेकिन स्थिति यह है कि विद्युत आपूर्ति जर्जर विद्युत तार, पुराने ट्रांसफार्मर और बेदम पोल के सहारे ही हो रही है। हम बात कर रहे हैं टैगोर टाउन विद्युत वितरण खंड की। यहां जैसे जैसे गर्मी तेवर दिखाएगी वैसे ही पुराना मर्च हावी होता जाएगा।

आठ सब स्टेशन का भार

टैगोर टाउन सब स्टेशन पर आठ विद्युत सब स्टेशन का भार है। इनमें तेलियरगंज, जार्ज टाउन, फाफामऊ, एमईएस, टैगोर टाउन, गोविंदपुर, यूनिवर्सिटी सब स्टेशन शामिल हैं। सभी सब स्टेशनों के अंतर्गत 38 हजार कनेक्शन धारक हैं। विभाग का मानना है कि करीब डेढ़ हजार लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए वितरण खण्ड को 250 केवीए के 52 नए ट्रांसफार्मर की जरूरत है। इसके साथ ही तारों व पोल को भी सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है। व्यवस्था न बनी तो जार्ज टाउन, एमईएस, तेलियरगंज समेत कई इलाकों के हालात बदतर होंगे।

17 परसेंट से अधिक लाइन लास

टैगोर टाउन वितरण खंड के अंर्तगत आने वाले छोटा बघाड़ा एवं फाफामऊ एरिया में लाइन लास की समस्या सबसे अधिक है। इसका एवरेज 17 परसेंट से अधिक है। विभागीय अधिकारी भी इस बात को मानते हैं। ऐसे में यदि आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम न हुए तो यहां के उपभोक्ताओं की गर्मी मुसीबत भरी होगी, यह तय है।

सब स्टेशन में फीडर की संख्या

तेलियरगंज के फीडर

गंगा दर्शन, रसूलाबाद, मेहंदौरी, प्रिंटिंग तिराहा, इंडस्ट्रियल, शंकर घाट, टी बी कालोनी

फाफामऊ के फीडर

फाफामऊ बाजार, फाफामऊ टाउन, एडीए, मालाक, गद्दोपुर रोड, लहरा, आरएफ

न्यू एमईएस के फीडर

ओम गायत्री नगर, काटजू बाग, मजार चौराहा, रेड ईगल

गोविंदपुर के फीडर

शिवपुरी, शिवकुटी, स्वाराज नगर, राम की बगिया, गोविंदपुर, अमिताभ बच्चन, कैलाशपुरी

जार्ज टाउन के फीडर

लाउदर रोड, ए एन झा, लिडिल रोड

यूनिवर्सिटी के फीडर

स्वाराज भवन, पसियाना, कटरा, पानी टंकी, कमिश्नर

डायरेक्ट वितरण खंड से जुड़े

चिल्ड्रेन हास्पिटल, दरभंगा, टी डब्लू

फोर्ट रोड, गंगा प्रदूषण, संयाल, छोटा बघाड़ा, एलआईसी, भारद्वाज, बालसन, टीटी

फैक्ट फाइल

ट्रांसफार्मर की संख्या-376

स्टोर में -400 केवीए का मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर

उपभोक्ताओं संख्या-38 हजार

लाइन लास की समस्या-17 से 18 परसेंट

बकाया राशि-10 करोड़

लाइन लास एरिया- फाफामऊ व छोटा बघाड़ा

बिजली आपूर्ति-21 घंटे

क्षमता-108 एमवीए

सब स्टेशन से आपूर्ति

तेलियरगंज-20 एमवीए

फाफामऊ-15 एमवीए

जार्ज टाउन- 15 एमवीए

न्यू एमईएस -15एमवीए

गोविंदपुर -15 एमवीए

टैगोर टाउन- 38 एमवीए

यूनिवर्सिटी -10 एमवीए

- 52 नए ट्रांसफार्मर, नए पोल्स और नए वायर के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। अभी तक एरिया मे बिजली आपूर्ति निर्धारित 21 घंटे दी जा रही है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

-योगेश कुमार अधिशाषी अभियंता, टैगोर टाउन वितरण खंड

- अनपेड बिल के पेमेंट के लिए जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया जा सकता है। मिडिल फैमिली के उपभोक्ताओं को ब्वायज में डिस्काउंट देना चाहिए।

-अमर वर्मा

-- मेरे ख्याल से बिजली की सबसे बड़ी समस्या जर्जर तार और अवैध कनेक्शन धारकों के चलते हो रही है। सबसे पहले विभाग इस पर काम करे।

- भारतेंद्र त्रिपाठी

- घर पर लाक होने पर मीटर रीडर बिल को बाहर ही डाल कर चले जाते है, कई बार तो यह बिल गलत भी होता है। सिस्टम को सुधारना होगा।

-रुद्र प्रताप सिंह