पावर कारपोरेशन ने शहर के बड़े डिफाल्टरों की पहली लिस्ट जारी की, सात दिनों में भेजेंगे आरसी

छह से लेकर एक लाख तक के बकाएदारों का नाम है शामिल

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: पावर कारपोरेशन बिजली का भरपूर इस्तेमाल करने के बाद भी बिल न जमा करने वालों से सख्ती से पेश आने लगा है। लाइन लॉस कम करके 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मुहीम को लेकर आगे बढ़ रहे कारपोरेशन ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेज दी है। इस सूची में 15 नाम हैं। इन्हें भुगतान करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। पूरी तैयारी कर ली गई है इसके बाद आरसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यानी बकाएदारों ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो जेल जाने की नौबत भी आ सकती है।

बिजली विभाग के डिफाल्टर

धनंजय राज: 695 1 कर्नलगंज, स्वीकृत भार आठ किलोवाट, बकाया 609351 रुपए

मनोज कुमार सिंह: रजवाड़ा रेस्टोरेंट, कर्नलगंज, स्वीकृत भार 20 किलोवाट, बकाया 554870 रुपए

संध्या द्विवेदी: 14सी लिडिल रोड, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 445230 रुपए

राजाराम: पुरा गड़ेरिया शिवकुटी, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 521311 रुपए

एनडी गुप्ता: मिश्रा मार्केट पुराना कटरा, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 142445 रुपए

यतेन्द्र सिंह: फाफामऊ, स्वीकृत भार पांच किलोवाट, बकाया 435288 रुपए

प्रभावती देवी: 830ए शिवकुटी, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 391956 रुपए

जय जयराम उपाध्याय: चांदपुर सलोरी, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 349201 रुपए

अवधेश प्रताप: पुरा गड़ेरिया, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 344153 रुपए

रामजी मालवीय: एलआईजी मेंहदौरी, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 308100 रुपए

मो। जाबीद: म्योर रोड, स्वीकृत भार तीन किलोवाट, बकाया 199905 रुपए

नूर मोहम्मद: बख्तियारी कटरा, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 255735 रुपए

शिव शारदा शक्ति सिंह: मास्टर जफरुल हसन रोड, स्वीकृत भार पांच किलोवाट, बकाया 237694 रुपए

शैलेश केसरवानी: पुराना कटरा कचहरी रोड, स्वीकृत भार सात किलोवाट, 284346 रुपए

अमृत अडवाल: ताशकंद मार्ग स्वीकृत भार पांच किलोवाट, बकाया 1672811 रुपए

बिना देवी सिंह: ट्रांसपोर्टनगर, स्वीकृत भार दो किलोवाट, 130109 रुपए

एके निगम: एलआईजी प्रीतमनगर, स्वीकृत भार नौ किलोवाट, 102765 रुपए

चंद्रशेखर सिंह: कन्हईपुर, न्यायनगर, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 168033 रुपए

यूएन उपाध्याय: महेन्द्रनगर, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 116563 रुपए

कुंती देवी: ग्यासुद्दीनपुर, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 142007 रुपए

लल्लू सिंह: जयंतीपुर सुलेम सराय, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 105862 रुपए

83 हजार से कम के डिफाल्टर

जमाल अहमद: मुंडेरा मंडी, स्वीकृत भार छह किलोवाट, बकाया 69330 रुपए

जावेद आलम: टीजी 33, मुंडेरा मंडी, स्वीकृत भार एक किलोवाट, बकाया 65304 रुपए

आनंद कुमार: सीपीडब्लूडी कालोनी बेगमसरांय, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 69136 रुपए

पंक्षी लाल: कन्हईपुर धूमनगंज, स्वीकृत भार दो किलोवाट, बकाया 82302 रुपए

4800

है एक लाख से ऊपर के डिफाल्टरों की संख्या

10000

है एक लाख रुपए से कम के डिफाल्टरों की संख्या

4000

है 50 हजार रुपए से कम के डिफाल्टरों की संख्या

200

करोड़ रुपये वसूले जाने हैं कुल 11 हजार उपभोक्ताओं से

07

वर्ष से इन डिफाल्टरों ने बिजली का बिल नहीं जमा किया है

234634

शहर में उपभोक्ताओं की संख्या

शासन की मंशा के अनुसार नेम एंड शेम अभियान शुरू हुआ है। प्रति सप्ताह 25 बड़े डिफाल्टरों की सूची जारी होगी। ताकि इन्हें शर्म महसूस हो और बिल जमा करें। ऐसा नहीं करने पर सात दिन बाद आरसी जारी की जाएगी।

रत्‍‌नेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल-द्वितीय