पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम रात में चलाएगा दिन में कटा कनेक्शन जोड़ने वालों के खिलाफ अभियान

बकाएदारों के खिलाफ कड़े एक्शन के मोड में आने को तैयार बिजली विभाग

दिन में कनेक्शन काट दिए जाने के बाद रात में जोड़कर आराम से फ्री में बिजली का आनंद उठाने वाले उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। बिजली विभाग बार-बार ऐसी घटनाएं और शिकायतें सामने आने के बाद अब रात में चेकिंग की शुरुआत करने जा रहा है। दिन की तरह रात में भी टीमें लगाई जाएंगी जो उन प्लेसेज पर कंसंट्रेट करेगी जहां के कनेक्शन दिन में बकाया न जमा करने पर काटे गए होंगे। इन उपभोक्ताओं की बत्ती तो गुल की ही जाएगी उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

निरीक्षण के समय घर मिलता है खाली

मोटे बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रही बिजली विभाग की टीम के अफसरों की प्राब्लम यह है कि उनकी टीम दिन में चेकिंग के लिए निकलती है। दुकानों पर मालिक नहीं मिलते और घरों में महिलाएं पता चल जाने पर हट-बढ़ जाती हैं। इसके चलते अफसरों के पास तार काटकर समेट लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। इससे बिजली विभाग को कोई फायदा भी नहीं मिलता क्योंकि बकाया जमा नहीं होता और लोड भी जस का तस रह जाता है क्योंकि दिन में काटी गई सप्लाई रात में नया तार जोड़कर फिर से चालू करा ली जाती है।

पूरा नहीं हो रहा वसूली का लक्ष्य

इसका इम्पैक्ट यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी विभाग बकाया वसूली का लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहा है और लाइनलॉस की पोजीशन में भी व्यापक सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। इन स्थितियों का काट निकालने के लिए विभाग ने नया फंडा रात में चेकिंग का निकाला है। विभाग को भरोसा है कि रात में अभियान चलाए जाने पर स्थितियां भिन्न होंगी। वह लोग भी घर पर मिल जाएंगे जो दिन में नहीं मिलते। इससे बकाए का रिकवरी ग्राफ भी इंक्रीज हो सकता है। अधीक्षण अभियंता मुख्यालय रत्‍‌नेश कुमार बताते हैं कि इस योजना पर अमल जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। जैसे दिन में कनेक्शन चेक करने के लिए टीम बनी है, उसी प्रकार रात में भी टीम काम करेगी। अभी लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर पड़ने वाले असर को एनालाइज करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद विभाग अभियान शुरू कर देगा। विच्छेदित संयोजन जुड़े होने पर 138-बी में रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बकाया जमा कर दें ताकि उन्हें ऐसी कोई कार्रवाई झेलनी न पड़े।

शुक्रवार को हुई कार्रवाई

वितरण क्षेत्र, इलाहाबाद के अन्तर्गत टैगोर टाउन में 51 संयोजन बकाये पर विच्छेदित किये गये

बकाएदारों से 52 लाख रुपए की वसूली की गई

म्योहाल खण्ड में 55 संयोजन बकाये पर विच्छेदित किये गये तथा 72 लाख रुपए की वसूली हुई

बमरौली खण्ड में 55 संयोजन विच्छेदित तथा 45 लाख की वसूली हुई

कल्याणी देवी, खुसरूबाग, रामबाग, करैली, राजापुर मे 95 संयोजन विच्छेदित किये गये तथा 80 लाख रू0 की वसूली हुई

गंगापार क्षेत्र में 48 संयोजन विच्छेदित तथा यमुना पार क्षेत्र मे 41 संयोजन विच्छेदित किये गये

आज चलेगा अभियान

ओम गायत्री नगर, शिवकुटी, शांतिपुरम, फाफामऊ, कटरा, कर्नलगंज, एलनगंज, लाउदर रोड, मालवीय रोड, राजापुर, सिविल लाइंस, सरकिट हाउस के पास, अशोक नगर, मउसरैया, मायोरोड, मिंटो रोड, कमलानगर, म्योराबाद, कल्याणी देवी, बमरौली में ट्रान्सपोर्ट, नगर, मीरापट्टी, प्रीतम नगर, धूमनगंज एवं साकेत नगर, मीरापुर, खुसरूबाग, जानसेनगंज, मालवीय नगर, गुड़मण्डी, उंचवागढ़ी, अतरसुईया, बेनीगंज, अलोपीबाग, पक्की सड़क, उद्योग नगर, जवाहर नगर, मेवालाल बगिया

अक्सर ऐसा होता है कि दिन में कटी लाइन रात में जोड़ ली जाती है। इसीलिए यह प्लान बनाया गया है। इसके लिए स्पेशल टीम लगाई जाएगी जो रात में जाकर उन घरों को चेक करेगी जहां के कनेक्शन दिन में काटे गए होंगे।

-रत्‍‌नेष कुमार

अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय)

सात अफसर इधर से उधर

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े सात अफसरों को शुक्रवार को इधर से उधर कर दिया गया। इसमें संजीव कुमार को विद्युत परीक्षण खंड दो, ओम प्रकाश राम को नवसृजित विद्युत परीक्षण खंड बलिया, विजय कुमार राजपूत को अधिशासी अभियंता (सम्बद्धद्ध) कार्यालय मुख्य अभियंता इलाहाबाद रीजन, राम नयन सिंह विद्युत परीक्षण खंड फतेहपुर, सरोज कुमार विद्युत वितरण खंड बिंदकी फतेहपुर, अमित कुमार गौतम अधिशासी अभियंता कार्यालय इलाहाबाद और प्रभाकर पांडेय को विद्युत वितरण खंड कौशांबी में तैनाती दी गई है। यह जानकारी पीआरओ राकेश सिन्हा ने दी है।