पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी और बिना भुगतान किए दोबारा कनेक्शन जोड़ने पर की कार्रवाई

ALLAHABAD: प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने गुरुवार को एक बार फिर अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी रवीन्द्र पाल की अगुवाई में करेली, रिजवान कॉलोनी व मैक टाउन इलाके में अभियान के दौरान आठ व्यक्तियों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान अवर अभियंता अमित गुप्ता व गुलरेज अली को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। बिजली चोरों के विरुद्ध करेली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दोबारा जोड़ लिया कनेक्शन

खुसरोबाग उपखंड के अन्तर्गत लूकरगंज, हिम्मतगंज, कर्बला व खुल्दाबाद इलाके में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार व विभागीय अधिकारियों ने इन इलाकों में 14 ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा जिनके घरों में बकाया होने के बाद सप्लाई काट दी गई थी और इन्होंने दोबारा अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ लिया था। सभी 14 लोगों के विरुद्ध खुल्दाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

15 का काटा कनेक्शन

कल्याणी देवी खंड के अन्तर्गत अतरसुइया व कल्याणी देवी इलाकों में 15 उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। इन उपभोक्ताओं पर करीब चार लाख रुपए बकाया था।

बिजली चोरी में करेली इलाके का नाम सबसे ज्यादा आता है। वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रवीन्द्र पाल, एसडीओ, करेली उपकेंद्र