KANPUR: बीएस पार्क सबस्टेशन में डैमेज हुए पावर ट्रांसफॉर्मर के चलते पॉश एरिया स्वरूपनगर, आर्यनगर, बेनाझाबर खलासी लाइन ईदगाह, आरडी कॉलोनी आदि मोहल्लों में लगातार दूसरे दिन भी बिजली संकट बना रहा है। बिजली के साथ लोगों को पानी की जबरदस्त समस्या का सामना करना पड़ा। संडे की शाम डैमेज हुए पावर ट्रांसफॉर्मर की जगह दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू हुआ। हालांकि सोमवार की सुबह से पहले पावर सप्लाई नॉर्मल होने की संभावना नहीं है। यानि लगातार दूसरे दिन लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ेगी। वहीं जेके-10 फीडर का ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने से खलासी लाइन सब्जी मंडी के आसपास आधी रात से सुबह 11.30 बजे तक बिजली गायब रही। वहीं संडे की दोपहर 12.40 बजे अर्थ फॉल्ट के कारण आनन्दपुरी फीडर ट्रिप हो गया। जिसके चलते किदवई एच, एन ,एच1 व एच 2 ब्लाक, बाबूपुरवा कॉलोनी, बगाही, सफेद कालोनी, बारादेवी आदि मोहल्लों की लाइट दोपहर 3 बजे के बाद आई। केस्को ऑफिसर आरडी पांडेय ने बताया कि बीएस पार्क में दूसरा पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। देर रात तक पावर सप्लाई नॉर्मल होने जाएगी।