- सिटी के कई क्षेत्रों में गुल हुई बिजली

आगरा। मंगलवार शाम को आयी धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के कारण सिटी में कई स्थानों पर पेड़ टूट गए। इसके चलते सिटी के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं देहात एरिया में भी कई फीडरों के बंद होने से अंधकार पसर गया। सूचना पर डीवीवीएनएल व टोरंट की टीम विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए जुट गई।

इन इलाकों में आपूर्ति हुई बाधित

टोरंट पीआरओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आंधी से पेड़ टूटकर लाइन पर गिर पड़े हैं, जिससे आपूर्ति बंद करनी पड़ी है। इनमें राजामंडी, कैलाशपुरी, बल्केश्वर, यमुनापार, आरबीएस कॉलेज के पास का इलाका, सेंन्ट्रल जेल , लगड़े की चौकी में आपूर्ति बाधित हुई है। वहीें सूत्रों के अनुसार बोदला, रामबाग, शास्त्रीपुर्म रामबाग, टेडी बगिया आदि क्षेत्र में भी लाइट सुचारु नहीं थी। पीआरओ ने बताया कि सूचना पर मौके पर टीम को भेजा गया है। जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। वहीं डीवीवीएनएन के अधिशासी अभियन्ता राजीव जैन ने बताया कि देहात क्षेत्र में 11 हजार के फीडरों में जैंगारा, मुबारिकपुर कचौरा, सहारा, सगुनापुर पर आपूर्ति बंद है। सुचारु की जा रही है।