सोमवार को करीब पौने आठ घंटे गायब रही बिजली

आगरा। डे हो या नाइट बिजली कभी भी गुल हो जाती है। इससे आगराइट्स बेहाल हैं। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी रात में हो रही बिजली कटैती से होती है। नींद में खलल पड़ता है। सोमवार को भी करीब पौने आठ घंटे बिजली गुल रही।

एक बार में करीब तीन घंटे गुल

लगातार हो रही बिजली कटौती का यह आलम है कि एवरेजन एक बार में दो- तीन घंटे के लिए बिजली गुल होती है। रविवार आधी रात के बाद से लेकर सोमवार तक करीब पौने आठ घंटे बिजली गुल रही।

बिना सूचना दिए कटौती

बिना सूचना दिए होने वाली बिजली कटौती लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है। वह बिजली कटौती से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं कर पाते। इससे लोगों काजीवन प्रभावित हो रहा है। पहले से ही बिजली कटौती की सूचना लोगों को मिल जाए तो, वह अपने जरूरी कामों को बिजली रहते निपटा सकते हैं।

जिम्मेदारी से बच रही टोरंट

शहर में प्रॉपर बिजली सप्लाई नहीं हो रही। टोरंट पॉवर इस कटौती को लखनऊ स्तर से बताकर जिम्मेदारी से बचती है। अधिकारी ब्लैकआउट का कारण बिजली उत्पादन में कमी बता रहे हैं। ट्रांसमिशन लेवल से बिजली सप्लाई प्रॉपर न मिलने की बात भी कही जा रही है।