-पीएम के संसदीय क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने के आदेश के बाद भी अंधाधुंध कट रही है लाइट

-लोकल फाल्ट नाम पर रात में भी हो रही गुल, कटौती के कारण नहीं मिल रहा पानी

VARANASI

एमडी साहब, बनारस पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वीवीआईपी सीट होने के कारण यहां ख्ब् घंटे बिजली सप्लाई का आदेश भी है लेकिन कुछ दिनों से ये आदेश सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। सुबह हो या रात हर वक्त अंधाधुंध बिजली कट रही है। इससे पब्लिक बेहाल है क्योंकि बिन बिजली सब सून है। कुछ इसी अंदाज में इन दिनों बनारस के लोगों का दर्द बिजली कटौती के कारण सामने आ रहा है। ख्ब् घंटे बिजली सप्लाई का फरमान जारी होने के बाद भी वक्त बेवक्त कट रही बिजली के कारण लोग गर्मी में काफी परेशान हो रहे हैं।

अनशेड्यूल्ड कट रही बिजली

लखनऊ मेन कंट्रोल से शहर को बिजली कटौती से मुक्त किया गया है। ये आदेश गर्मी शुरू होने से पहले ही आ जाने के कारण हर कोई खुश था कि अब ख्ब् घंटे बिजली मिलेगी। लेकिन यह खुशी अब काफूर हो गई है क्योंकि लोकल फाल्ट के चलते होने वाली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दो दिन से लगातार चल रही तेज हवाओं ने कई इलाकों को अंधेरे में डाल दिया है। भेलूपुर, शंकुलधारा, मच्छोदरी और वरुणा वार के कई एरिया में कहीं बिजली तार टूटने पर तो कहीं अंडर ग्राउंड फाल्ट के कारण डेली चार से पांच घंटे तक बिजली गुल हो रही है। सुबह के वक्त लाइट जाने से पानी की सप्लाई इफेक्टेड हो रही है तो शाम को बिजली के जाने से रात तक का शेड्यूल बिगड़ जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कटौती का कोई शेड्यूल नहीं है लेकिन कभी ट्रांसफॉर्मर जलने तो कभी तार टूट जाने के कारण सप्लाई में प्रॉब्लम आ रही है। कोशिश है कि इसे जल्द दूर कर पब्लिक को पावर सप्लाई दी जाये।