पिछले दिनों बिजली कटौती को लेकर जमकर हुआ था बवाल

आगरा। बिना बिजली लोग त्रस्त। नतीजा, सड़कों पर पब्लिक। प्रदर्शन, जमकर हंगामा। सब स्टेशन पर तोड़फोड़। बिगड़ती कानून व्यवस्था को सम्भालने के लिए पुलिस का बल प्रयोग। कु छ ऐसे ही हालात पिछले दिनों सिटी में जगह-जगह देखने को मिले। लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद ही सही लेकिन सरकार को पब्लिक पर तरस आ ही गया। जहां पिछले दिनों 10-11 घंटे तक ब्लैक आउट रहा। वहीं शुक्रवार को सुबह से शाम तक ब्लैक आउट महज दो घंटे पर आकर थम गया।

गुरुवार देर रात तक जुटे रहे कर्मचारी

गुरुवार को आंधी और बारिश से सिटी में विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार टूटे थे। तमाम जगहों पर विद्युत लाइन पर पेड़ गिर पड़े थे। इस कारण संबंधित एरिया की बिजली गुल हो गई थी। टोरंट पॉवर के लगभग 250 कर्मचारी सप्लाई शुरू करने के लिए देर रात तक काम में जुटे रहे। 70 स्थानों पर छोटे-बड़े फॉल्ट हुए थे, जिन्हें ठीक करने में रात लगभग 2.30 बज गए।

वन विभाग की अनुमति ली

लॉयर्स कॉलोनी के पास गिरे पेड़ से प्रभावित लाइन को ठीक करने के लिए वन विभाग की अनुमति के चलते देर हुई। इस लाइन को शुक्रवार शाम 6 बजे तक तक दुरुस्त किया जा सका।

ये रही ब्लैक आउट की स्थिति

29 अगस्त 2 घंटे

28 अगस्त 3 घंटे

27 अगस्त 8 घंटे

26 अगस्त 11 घंटे

25 अगस्त 5 घंटे