-पावर कॉरपोरेशन को अगस्त में 125.83 करोड़ रुपये की वसूली का मिला टारगेट

- चीफ इंजीनियर, डिस्कॉम निदेशक वाणिज्य, तकनीक और एसई व एक्सईएन की तय हुई जिम्मेदारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

इस महीने पावर कॉरपोरेशन को 125.83 करोड़ रुपये रेवेन्यू वसूलने का टारगेट मिला है। खास यह है कि इसके लिए एमडी के नीचे बैठे चीफ इंजीनियर (एसई), डिस्कॉम निदेशक वाणिज्य और तकनीक के अलावा सुप्रीम इंजीनियर और इलाकाई एक्सईएन की जिम्मेदारी तय की गयी है। पिछले दिनों समीक्षा करने आये चेयरमैन अतुल कुमार ने रेवेन्यू ग्राफ बढ़ाने पर जोर देते हुए एमडी से निचले अधिकारियों को जवाबदेह बनाया है। रेवेन्यू का ग्राफ बढ़ाने के साथ ही नये कनेक्शन, बिल लिजराइशेन की जिम्मेदारी उनकी होगी।

कलेक्शन एफीसिएंसी पर जोर

चेयरमैन अतुल कुमार ने कहा था कि हंड्रेड परसेंट वसूली टारगेट के लिए 95 बिलिंग भी जरुरी है। हर कंज्यूमर्स तक बिल की पहुंच होगी तो खुद रेवेन्यू बढ़ जाएगा। उन्होंने एमडी से लगायत निचले अधिकारियों को कलेक्शन एफीसिएंसी बढ़ाने पर जोर दिया था। जिसकी निगरानी पीवीवीएनएल के एमडी अतुल निगम करेंगे।

बनेगी अलग-अलग टीम

- चोरी रोकने के लिए जेई, एक्सईएन और डीस्काम निदेशक वाणिज्य जिम्मेदार होंगे।

- कनेक्शन काटने के लिए जेई , एसडीओ और एक्सईएन की जिम्मेदारी तय।

- नये कनेक्शन के लिए एक्सईएन, सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर और निदेशक तकनीकी मुख्यालय को जिम्मेदार बनाया गया है।

- बिल लिजराइशेन के लिए एक्सईएन वितरण, सुप्रिटेन्डेंट इंजीनियर और डिस्कॉम निदेशक वाणिज्य को जिम्मेदार बनाया गया है।

वसूली का टारगेट

- 63.53 करोड़ नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम

- 62.30 करोड़ नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय

डिविजन लेवल पर

- 22.04 करोड़ का टारगेट अर्बन डिविजन फ‌र्स्ट भेलूपुर को

- 15.75 करोड़ का टारगेट डिविजन सेकेंड भेलूपुर को

- 25.07 करोड़ का टारगेट डिविजन चेतमणि को

- 20.47 करोड़ का टारगेट डिविजन थर्ड मच्छोदरी को

- 25.04 करोड़ का टारगेट डिविजन पाण्डेयपुर को

- 16.79 करोड़ का टारगेट डिविजन सारनाथ को

आफिसियल वर्जन

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पावर कॉरपोरेशन की ओर से इस महीने 125.83 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट रखा गया है। साथ ही पब्लिक की सुविधा को देखते हुए लाइन लॉस कम करने की भी कवायद भी चल रही है।

राकेश सिन्हा, पीआरओ पीवीवीएनएल