आगरा। दोपहर की गर्मी ने आगराइट्स का जीना दुश्वार कर रखा है। रविवार को भी पारा चढ़ा रहा। नतीजा, लोगों को कुछ कदम तक पैदल चलने में खासा परेशानी भरा महसूस हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। इधर, बढ़ते पारे के साथ बिजली कटौती भी आगराइट्स के लिए मुसीबत बनी हुई है।

टेम्प्रेचर रहा 45.5 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार रविवार का अधिकतम टेम्प्रेचर भी शनिवार की तरह ही 45.5 डिग्री तक चला गया। उधर, न्यूनतम टेम्प्रेचर 27.7 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज आंधी आने की संभावना बनी हुई है। साथ ही बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।

बिजली भी रुला रही

मौसम की गर्मी ने रुलाया तो इधर बिजली ने भी लोगों को कुछ कम परेशान नहीं किया। पीलीपोखर से बिजली डिस्टर्ब होने के चलते रविवार सुबह से लेकर शाम तक लगभग तीन से लेकर पांच-छह घंटे तक बिजली डिस्टर्ब बनी रही। इसकी वजह से आवास विकास, दहतोरा, संजय प्लेस, यमुनापार, फ्रीगंज, सिकंदरा, बोदला आदि एरियाज के लोगों को बिना बिजली के गर्मी से दो-चार होना पड़ा।