- एलटी लाइन से अंडर ग्राउंड ले गए थे मकान तक तार

- कैंट थाने में विद्युत अधिनियम के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज

VARANASI:

बिजली विभाग की टीम ने रविवार को कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित गोसियाना में लाखों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी। विभाग द्वारा रविवार को एक टीम बना कर छापेमारी की गई। टीम में एसडीओ वरुणापुल सुनील कुमार, जेई एपी सिंह व श्रीपति तिवारी ने नेतृत्व में मुद्दन उर्फ बाबा घोसी के परिसर में छापेमारी हुई। छापेमारी में टीम को पहले तो विद्युत चोरी दिखाई नहीं दे रही थी। बाद में टीम ने सतर्कता दिखाते हुए अधिकारियों ने मकान से सौ मीटर पहले मोबाइल टॉवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने देखा की टॉवर में लगे ख्भ् केवीए के ट्रांसफॉर्मर से क्0 एमएम का कापर केबल जो प्लास्टिक के पाइप के माध्यम से नीचे उतारा गया है। वहां से जमीन के अंदर से मकान तक ले जाया गया। इसके अलावा मकान के पिछले हिस्से से गुजर रही एलटी लाइन से दो कोर के काले रंग के एल्युमिनियम केबल से मकान में विद्युत चोरी पाई गई। अधिकारियों ने बताया कि ख्म् किलोवाट की घरेलू बिजली व चार किलोवाट की व्यवसायिक चोरी पकड़ी गई है। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये प्रति माह मानी जा रही है। अधिकारियों ने विद्युत अधिनियम के तहत कैंट थाने में बिजली चोरी का मुकदमा कायम करा दिया। बता दें कि इन दिनों बिजली विभाग बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत काफी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।