-- इंडियन ऑयल से एलडीओ न मिलने के कारण चालू नहीं हो सका जेनरेशन

-- पहले से बन्द चल रहे पनकी पॉवर हाउस को 30 सितंबर से बन्द किए जाने की हो चुकी थी तैयारी

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: तीस सितंबर से बन्द किए जाने वाले पनकी पॉवर हाउस को एक और एक्सटेंशन मिल गया है। अब दीपावली तक पनकी पॉवर हाउस से पॉवर जेनरेशन होगा। हालांकि फिलहाल क्0भ् मेगावॉट की एक यूनिट ही चलेगी। इससे धरना-प्रदर्शन, रोड जाम कर पॉवर हाउस को बन्द करने का विरोध जता रहे इम्प्लाइज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

नहीं मिला ऑयल, चालू नहीं हो सका जेनरेशन

गर्मी के साथ फेस्टिवल्स की वजह से पॉवर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। शायद इसी वजह से पनकी पॉवर हाउस को दीवाली तक चलाने का डिसीजन हुआ है। शाम को उ.प्र.राज्य विद्युत उत्पादन निगम की तरफ से जारी आदेश पनकी पॉवर हाउस के ऑफिसर्स के पास पहुंचा। हालांकि आदेश के बावजूद भी अभी तक पनकी पॉवर हाउस में जेनरेशन चालू नहीं हो सका है। जीएम एचपी सिंह ने बताया कि क्0भ् मेगावॉट की ब् नम्बर यूनिट चलाई जाएगी। लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) न होने की वजह से थर्सडे को जेनरेशन शुरू नहीं किया जा सका। शाम को आदेश मिलने के बाद इंडियन ऑयल से एलडीओ लेने गए। लेकिन टैंकर न होने के कारण एलडीओ नहीं मिल सका। सुबह एलडीओ आने पर मशीन लाइटअप की जाएगी। कोल भी एक वीक का है.दीपावली तक जेनरेशन के लिए अन्य पॉवर हाउस से कोल लिया जाएगा।