प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल की कलाई में प्रैक्टिस सैशन के दौरान चोट आ गई. इस चोट के चलते नडाल आने वाली प्रतियोगिताओं जैसे सिनसिनाटी ओपन और रोजर्स कप में नही खेल पाएंगे. गौरतलब है कि इस चोट के चलते नडाल को अपनी राइट हैंड की कलाई पर एक बेंडेज लगाकर रखना होगा. इस बैंडेज की वजह से वह इन खबरों में नही खेल पाएंगे. गौरतलब है कि नडाल ने पिछले साल यह दोनों गेम्स जीते थे.

यूएस ओपन हो सकता है प्रभावित

दाहिनी कलाई में चोट की वजह से राफेल नडाल की यूएस ओपन की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं. हालांकि नडाल के डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और लगातार एमआरई टेस्ट किया जाएगा. इन टेस्टों के बाद ही नडाल को कोर्ट पर वापस लौटने के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. इस चोट के चलते नडाल अमेरिकी हार्ड कोर्ट सैशन में भी थोडी देर से ही उतरेंगे.

पहली बार मिस करेंगे रोजर्स कप

दुनिया के टॉप खिलाड़ी राफेल नडाल ने वर्ष 2004 से खेलना शुरू किया था. उसके बाद यह पहला मौका होगा जब वे रोजर्स कप में नही खेल रहे होंगे. नडाल ने रोजर्स कप के स्पॉंसर्स की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा है कि उन्हें इस बात से निराशा है कि वे इस बार खेल कर अपने रोजर्स कप को नही बचा पाएंगे. गौरतलब है कि पिछले साल नडाल ने रोजर्स कप और सिनसिनाटी ओपन दोनों खिताब जीते थे.