-इंडियन इंटेलिजेट टेस्ट पांच फरवरी को हुआ आर्गनाइज

-इस टेस्ट में पटना से करीब सात हजार स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

PATNA : आईआईटी, बीएचयू द्वारा ऑर्गनाइज्ड इंडियन इंटेलिजेट टेस्ट पांच फरवरी को आयोजित किया गया था, जिसमें पटना से करीब सात हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें इंटरनेशनल स्कूल अल्पना मार्केट के स्टूडेंट अभिनव, डीएवी बोर्ड कॉलोनी के स्टूडेंट अभिनव सिंह व श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज के स्टूडेंट पीयूष केडिया सिटी टॉपर रहे। इन लोगों ने आईनेक्स्ट को बताया।

मेहनत करने वाले स्टूडेंट्स हर कांप्टीशन को आसानी से क्रैक कर लेते है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को रेगुलर प्रैक्टिस करने की जरूरत है।

अभिनव, इंटरनेशनल स्कूल, अल्पना मार्केट

इस तरह का कांप्टीशन हर साल होना चाहिए। इससे बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। इसके साथ-साथ हर कांप्टीशन के लिए भी हमलोग तैयार हो सकते है। आईनेक्स्ट को इसके लिए धन्यवाद भी देना चाहते है।

अभिनव सिंह, डीएवी बोर्ड कॉलोनी

मेडिकल की तैयारी करना चाहते है। इसको लेकर अभी से ही तैयारी कर रहे है। आईनेक्स्ट को इसके लिए धन्यवाद देना चाहते है। किसी भी कांप्टीशन के लिए रेगुलर प्रैक्टिस करने की जरूरत है।

पीयूष केडिया, श्री गुरू गोविंद सिंह, पटना सिटी