- कस्बा के वृंदावन तिराहा पर हुई घटना

- बोलरो टच हो गई थी प्रधान की स्विफ्ट कार से

मांट। कस्बा के वृंदावन तिराहा पर शनिवार को कार से गाड़ी टच होने पर नसीटी गांव के प्रधान ने बोलरो सवार युवकों पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। इससे बोलरो सवार बाल-बाल बचे। बोलेरो सवार युवक ने नसीटी गांव के प्रधान समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे गांव सिकंदरपुर निवासी मानवेंद्र सिंह अपने दोस्त राकेश, हरिओम, शीतल कन्हैया, भूरी सिंह, चंद्रपाल के साथ बोलेरो से मथुरा स्थित मोहन पहलवान स्टेडियम कबड्डी खेलने आ रहे थे। तभी मांट में वृंदावन तिराहा पर सामने से आई स्विफ्ट डिजायर कार से बोलेरो टच हो गई। स्विफ्ट कार में गांव नसीटी के प्रधान उमेश अपने तीन साथियों के साथ सवार थे। गाड़ी टच होने लेकर प्रधान और बोलेरो सवारों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में सड़क पर हाथापाई हो गई। आरोप है कि प्रधान उमेश ने बोलेरो सवार मानवेंद्र का गिरेबां पकड़ लिया और चालक की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इससे तिराहा पर शोर-शराबा होने लगा और मौके पर भीड़ लग गई। अचानक प्रधान ने पिस्टल से फायर खोल दिया। जिससे भगदड़ मच गई और प्रधान भी साथियों संग अपनी स्विफ्ट कार लेकर भाग गया। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस की कोबरा टीम आ गई और मौके से पिस्टल के कारतूस का खोखा को बरामद कर लिया। बाद में सिकंदरपुर के मानवेंद्र ने नसीटी गांव के उमेश प्रधान व उसके तीन साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नसीटी के प्रधान उमेश समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। एसएसपी डॉ.राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।