- आईआईटी के आउटरीच आडिटोरियम में यंग इंटरप्रेन्योरशिप ग्रांड फिनाले में 12 नामी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने रखे अपने बिजनेस प्लॉन

KANPUR: शहर के 12 टॉप स्कूल्स के स्टूडेंट्स की टीमें संडे को आईआईटी के आउटरीच आडिटोरियम में जुटी। मौका था यंग एंटरप्रेन्योरशिप ग्रांड फिनाले का जो कि टीआईई नाम की संस्था व सिंडिकेट बैंक ने संयुक्त रूप से आयोजित कराया था। यंगस्टर्स में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोग्राम को आयोजित किया गया था जिसमें कई आईआईटी एल्युमनाईज भी बतौर जज शामिल हुए।

स्टूडेंट्स हुए शामिल

कार्यक्रम में डीपीएस, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप, पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, सेठ आनंदराम जयपुरिया, सेंट मेरी, मेथाडिस्ट, सेंट एलाइसेस, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के इंटर के स्टूडेंट्स शामिल हुए। फिनाले में स्टूडेंट्स के पेश किए गए बिजनेस प्लॉन को बेस्ट प्लॉन और एलीवेटर पिच अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया। जिसमें डॉ। वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स को बेस्ट बिजनेस प्लान का फ‌र्स्ट प्राइज मिला। वहीं एलीवेटर पिच अवार्ड मेथाडिस्ट के स्टूडेंट्स को मिला।