-वेडनसडे को सैटेलाइट के पास टप्पेबाजों ने कार से पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की कार से उड़ाया ब्रीफकेस

-सिटी में लगातार हो रही टप्पेबाजी की वारदातें, टप्पेबाजों को पुलिस पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम

BAREILLY: साहब आपकी कार से ऑयल टपक रहा है, सर आपकी कार का टायर पंक्चर हो गया है, या फिर कोई और बात कहकर रास्ते में आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करे तो तुरंत सावधान हो जाएं। क्योंकि न जाने कब आपका कार में रखा बैग गायब हो जाए। यही नहीं रोड किनारे भी कार खड़ी कर जाएं तो उसमें कोई भी सामान न छोड़ें नहीं तो शीशा तोड़कर सामान गायब हो जाएगा। सिटी में टप्पेबाजों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन टप्पेबाजी की वारदातें सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस गैंग को खत्म करने में नाकामयाब दिख रही है। वेडनसडे को सैटेलाइट के पास टप्पेबाजों ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की कार से 15 हजार की नकदी व कागजात से भरा ब्रीफकेस पार कर दिया।

मैजिक में सवार युवकाें पर शक

जावेद अली खां, आकाश पुरम बारादरी में रहते हैं। वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं। वेडनसडे सुबह वह स्कार्पियो से पीडब्ल्यूडी आफिस के लिए निकले थे। जैसे ही वह सैटेलाइट के पास पहुंचे तो देखा कि कार का पिछला टायर पंक्चर है। उन्होंने चर्च के सामने पंक्चर शॉप पर गाड़ी लगा दी और पंक्चर जुड़वाने लगे। वह बाहर निकलकर फोन पर बात करने लगे। कुछ देर बाद पंक्चर जुड़वाने के बाद वह जैसे ही एसबीआई बैंक के पास पहुंचे तो देखा कि पीछे रखा ब्रीफकेस गायब था। वह तुंरत मौके पर वापस गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पंक्चर की दुकान के सामने साइकिल ट्रैक पर मैजिक खड़ी हुई थी। मैजिक में कुछ युवक बैठे हुए थे, इसके अलावा एक युवक पल्सर बाइक पर भी बैठा हुआ था। उन्हें शक है कि यही लोग बैग लेकर फरार हुए हैं।

पिछले 15 दिनों हुई वारदातें

7 अक्टूबर- बारादरी थाना के सैटेलाइट के पास पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की कार से नकदी व जरुरी कागजात से भरा बैग गायब किया

5 अक्टूबर- बारादरी थाना के सुरेश शर्मा नगर में इंटीरियर डेकोरेटर की कार से पंक्चर के बहाने 16 लाख रुपयों से भरा बैग गायब किया

30 सितंबर - कोतवाली थाना के सिविल लाइंस में प्रापर्टी डीलर की कार से उड़ाया बैग, बैग में नकदी व जरुरी कागजात थे

28 सितंबर- सुभाषनगर थाना के रामगंगा के पास कांग्रेसी नेता मुन्ना चौबे की कार से टायर पंक्चर के बहाने 41 कारतूस से भरा बैग उड़ाया,

28 सितंबर- बारादरी थाना के सतीपुर चौराहा के पास बीसीबी की असिस्टेंट प्रोफेसर शैव्या त्रिपाठी की कार से बैग किया गायब, बैग में नकदी व जरुरी कागजात थे

24 सितंबर- कोतवाली थाना के अयूब खां चौराहा के पास एक होटल के बाहर से तेल टपकने के बहाने से शैलेंद्र की कार से उड़ाया बैग, बैग में रुपए व जरुरी कागजात थे

21 सितंबर -कोतवाली थाना के चौपुला चौराहा के पास पीडब्ल्यूडी इंजीनियर वीरेंद्र की कार से तेल टपकने के बहाने से एक लाख रुपए से भरा बैग उड़ाया,

2------

कार से चोरी चेक बैंक में लगाया तो पकड़ा गया

कोतवाली में 24 सितंबर को होटल के बाहर से शैलेंद्र की कार से गायब बैग मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है। इस शख्स ने इंडस इंड बैंक के अपने अकाउंट में 8 लाख रुपए का चेक लगा दिया। यह चेक बैग में ब्लैंक रखा हुआ था और उसमें साइन भी किए हुए थे। जैसे ही चेक क्लियरिंस के लिए शैलेंद्र के बैंक अकाउंट सिंडीकेंट बैंक पहुंचा तो बैंक ने शैलेंद्र को सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अकाउंट के एड्रेस के आधार पर मिशन कंपाउंड निवासी दीपक को पकड़ लिया।

3--

पुलिस को कार में मिर्च स्प्रे का शक

बारादरी के सुरेश शर्मा नगर में इंटीरियर की कार से 16 लाख रुपए का बैग गायब होने में पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं आया है। इस मामले में पुलिस को कार के अंदर मिर्च स्पे्र करने का शक हो रहा है। क्योंकि डेकोरेटर ने पुलिस को बताया था कि वह जब कार में बैठे थे तो उन्हें आंखों में जलन लग रही थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में लगातार ड्राइवर को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ कर रही है।