पुलिस पर भरोसा नहीं

आज मुंबई उच्च न्यायालय में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के मामले की सुनवाई होनी है। इस इस केस की जांच मुंबई पुलिस अपराध शाखा से कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी। हाल ही में कथित रूप से आत्महत्या करने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मां शोमा बनर्जी ने यह मांग की थी। जिसके चलते शोमा बनर्जी के वकील केटी थामस ने न्यायमूर्ति एनएच पाटिल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के सामने इस याचिका का उल्लेख भी किया था। उनका कहना था कि बांगुर नगर पुलिस द्वारा फिलहाल की जा रही जांच गुमराह करने वाली है। वह इस मामले में पूरी तरह से एक मजबूत जांच नहीं हो रही है। जिससे ऐसा लग रहा है कि यह जांच एक दिन ऐसे ही धीमी गति पर चलते चलते बंद हो जाएगी और प्रत्यूषा को न्याय नहीं मिल सकेगा। इतना ही नहीं उन्हें यह उम्मीद है कि आरोपी (राहुल राज सिंह) से यह स्थानीय पुलिस मिली हुई है।

कोर्ट ने गंभीरता दिखाई

ऐसे में साफ है कि इस मामले की जांच  मुंबई पुलिस अपराध शाखा से कराई जाए। जिससे कि प्रत्यूषा को न्याय मिल सके। ऐसे में उनकी ये बाते सुनने के बाद अदालत ने गंभीरता दिखाई। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष की याचिका को सुनवाई के लिए आज की तारीख दी। इसके साथ ही लोक अभियोजक से थाने से सभी संबंधित रिकार्ड लाने को भी कहा है। गौरतलब है कि एक अप्रैल को कथित रूप से टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने सुसाइड कर लिया था। वहीं इस मामले में प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें खुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है। हालांकि राहुल खुद को पूरी तरह से बेकसूर बता रहे हैं। इसके बाद से उनकी तबियत भी कुछ गड़बड़ा गई है। प्रत्यूषा की मौत के तीसरे दिन उनको खराब स्वास्थ्य के कारण आईसीयू तक में भर्ती कराया जा चुका है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk